सदन में किसी विधायक का गिरा 70 हजार का पेन, स्‍पीकर के बुलाने पर भी नहीं आ रहे लेने

बिहार विधान सभा में आज किसी विधायक का महंगा लक्‍जरियस मॉन्‍ब्‍लांक पेन खो गया । इसकी कीमत 70 से 17 हजार हो सकती है। प्रश्‍नकाल के दौरान अचानक विधानसभा अध्‍यक्ष ने यह महत्‍वपूर्ण घोषणा की। जिसका हो पेन मेरे कक्ष से ले जाए। मगर दावेदार सामने नहीं आ रहा।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:18 PM (IST)
सदन में किसी विधायक का गिरा 70 हजार का पेन, स्‍पीकर के बुलाने पर भी नहीं आ रहे लेने
बिहार विधान सभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा की तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । ' बैठ जाइए, जब समय आएगा तब अपनी बात रखिएगा, सीट पर जाएं और फिर कार्य संचालन नियमावली को देख लीजिए।' यह सब बातें नियमित रूप से विधानसभा अध्यक्ष के आसन से होती रहती हैं। लेकिन गुरुवार (25 फरवरी) को प्रश्नकाल के दौरान आसन से एक ऐसी सूचना पढ़ी गई जो सब के कौतुहूल का विषय बन गई है।  मामला मॉन्‍ब्‍लांक कंपनी के महंगे और लक्‍जरियस पेन का है। जिसकी कीमत 17 हजार से 70 हजार रुपये तक हो सकती है।

सूचना पर सदन में सन्‍नाटा

दरअसल, आज विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा ने प्रश्नकाल के दौरान अचानक यह कहा कि एक महत्वपूर्ण सूचना है। सदन शांत हो गया। माननीय यह समझ नहीं पाए कि माजरा क्या है? उनका कोई मसला भी नहीं था। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा के एक कर्मी को कल एक मॉन्‍ब्‍लांक पेन मिला है। उसने मेरे कक्ष में उसे जमा कर दिया है। जिनका हो वह इसे आकर ले जाएं।

सियासी गलियारे में इस सूचना पर किस्म-किस्म की चर्चा शुरू हो गई। कयास शुरू हो गया कि कौन है वह शौकीन जो यह महंगा पेन  रखता है। हर किसी की जबान पर चर्चा है कि खुद को जनता का सेवक और खादी की सादगी का दिखावा करनेवाले वो कौन नेता है , जो यह लक्‍जरियस पेन इस्‍तेमाल करता है।  कुछ नामों पर कयास भी लगाए गए , पर देर शाम तक मॉन्‍ब्‍लांक पेन का मामला सुलझ नहीं पाया था। मीडिया में पेन का मामला छाने के बाद तो प्रतीत होता है कि पेन का मामला सुलझना मुश्किल है।

chat bot
आपका साथी