बिहार में एसपी के सरकारी आवास पर गाय-भैंसों को ले पहुंचा शख्‍स, शेखपुरा पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

बिहार के शेखपुरा जिले के एसपी के सरकारी आवास पर शुक्रवार की दोपहर अचानक अफरातफरी मच गई। एक ग्रामीण अपनी गाय और भैंसों को साथ लेकर पुलिस कप्‍तान के आवास पर जा पहुंचा। एसपी आवास के दरवाजे पर उसने मवेशियों के संग डेरा डाल दिया

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:11 PM (IST)
बिहार में एसपी के सरकारी आवास पर गाय-भैंसों को ले पहुंचा शख्‍स, शेखपुरा पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
शेखपुरा एसपी के आवास पर भैंस लेकर पहुंचा किसान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

शेखपुरा, जागरण संवाददाता। बिहार के शेखपुरा जिले के एसपी के सरकारी आवास पर शुक्रवार की दोपहर अचानक अफरातफरी मच गई। एक ग्रामीण अपनी गाय और भैंसों को साथ लेकर पुलिस कप्‍तान के आवास पर जा पहुंचा। एसपी आवास के दरवाजे पर उसने मवेशियों के संग डेरा डाल दिया और अधिकारी से मिलने की गुहार लगाने लगा। इसके बाद तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की परेशानी बढ़ गई। वे किसी तरह किसान को उसके मवेशियों के साथ वहां से हटाने की जुगत लगाने लगे। बाद में नजदीकी हथियावां ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची, ग्रामीण की बात को सुना और उसे समझाया। तब जाकर वह वापस लौटने को तैयार हुआ।

मकान और जमीन पर जमा लिया है कब्‍जा

मिली जानकारी के अनुसार सरिका गांव का एक परिवार अपनी गाय-भैंस साथ लेकर एसपी से गुहार लगाने पहुंच गया। बाद में हथियावां ओपी की पुलिस पीडि़त परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर वहां से हटाया। पीडि़त परिवार के मुखिया रामबृक्ष यादव तथा उसकी पत्नी अनीता देवी ने बताया कि गांव के एक दबंग ने उसके खेत और घर पर कब्जा कर लिया है।

राजनीतिक दल से जुड़े शख्‍स पर लगाया आरोप

अवैध कब्‍जा जमाने वाला दबंग एक राजनीतिक दल से भी जुड़ा हुआ है। उसने हमारे घर पर अपने समर्थित दल का झंडा भी गाड़ दिया है। तब से गाय-भैंस लेकर इधर-उधर भटक रहा है। गौरतलब है कि रामबृक्ष यादव ने रितेश के खिलाफ 2020 में मुकदमा भी किया था। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। हम इस बाबत आरोपित नेता से भी उनका पक्ष जानने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे ही जानकारी मिलेगी, इसे साझा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी