रेल ट्रैक पर चारपाई डाल सोया शख्‍स तो राजधानी एक्‍सप्रेस रुकी, बिहार में नई दिल्‍ली-हावड़ा मेन लाइन पर हुई घटना

Indian Railway News नई दिल्‍ली-हावड़ा मुख्‍य रेल लाइन पर शुक्रवार की देर शाम एक अजीबोगरीब घटना हुई। पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन- पटना जंक्‍शन पर स्थित बनाही स्‍टेशन के पास एक ग्रामीण मुख्‍य रेल लाइन पर ही खाट डालकर सो गया। इसके चलते राजधानी जैसी ट्रेन को रोकना पड़ा

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 10:57 PM (IST)
रेल ट्रैक पर चारपाई डाल सोया शख्‍स तो राजधानी एक्‍सप्रेस रुकी, बिहार में नई दिल्‍ली-हावड़ा मेन लाइन पर हुई घटना
राजधानी जैसी ट्रेन को छोटे स्‍टेशन पर रोकना पड़ा।

बिहिया (भोजपुर), संवाद सूत्र। नई दिल्‍ली-हावड़ा मुख्‍य रेल लाइन (New Delhi-Howrah Main Rail Line) पर शुक्रवार की देर शाम एक अजीबोगरीब घटना हुई। पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन- पटना जंक्‍शन रेलखंड (Pandit Deen Dayal Upadhyay Junction- Patna Junction rail section) पर स्थित बनाही स्‍टेशन (Banahi Station) के पास एक ग्रामीण मुख्‍य रेल लाइन पर ही खाट डालकर सो गया। इसकी वजह से राजधानी एक्‍सप्रेस (Rajdhani Express) जैसी महत्‍वपूर्ण ट्रेन को रोकना पड़ा। जहां यह घटना हुई, वह स्‍टेशन दानापुर रेलमंडल (Danapur Rail Division) के अंतर्गत आरा जंक्‍शन (Ara Junction) और बक्सर स्‍टेशन (Buxar Station) के बीच पड़ता है। यूपी की तरफ से बिहार में प्रवेश करने पर बक्‍सर पहला बड़ा स्‍टेशन पड़ता है। इस घटना के बाद रेलवे में हड़कंच मच गया।

बाद में खुद ही हो गया गायब, ट्रैक के किनारे मिली खटिया

बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के बनाही और बक्‍सर जिले के रघुनाथपुर (Raghunathpur Station) स्टेशनों के बीच शुक्रवार की देर शाम एक व्यक्ति खटिया बिछाकर रेल ट्रैक पर सो गया, जिसके कारण राजधानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। हालांकि बाद में वह गायब हो गया और खटिया ट्रैक के किनारे मिली। अब तक ऐसा करने वाले शख्‍स की पहचान नहीं हो सकी है।

नार्थ ईस्‍ट एक्‍सप्रेस के चालक ने दी थी सूचना

आनंद विहार से चलकर गुवाहाटी तक जाने वाली 02550 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) के चालक ने रघुनाथपुर से बनाही स्टेशन के बीच अपलाइन पर खटिया लगाकर किसी व्यक्ति को सोते हुए देखा। चालक ने इसकी सूचना वॉकी-टाकी के माध्यम से बनाही स्टेशन को दी। यह खबर मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। इस दौरान अप लाइन से राजेन्द्र नगर टर्मिनल से खुलकर नई दिल्ली तक जाने वाली 02309 अप राजधानी एक्सप्रेस बनाही स्टेशन से गुजरने वाली थी। सूचना के बाद बनाही स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को रोक लिया गया गया।

मेमो के सहारे स्‍पीड कॉशन पर रवाना हुई ट्रेन

बाद में राजधानी एक्सप्रेस के चालक को स्टेशन प्रबंधक द्वारा मेमो देकर सावधानी से जाने की हिदायत देकर ट्रेन को रघुनाथपुर की ओर रवाना किया गया। राजधानी एक्सप्रेस पांच मिनट तक बनाही स्टेशन पर खड़ी रही। बिहिया के स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि जब अप राजधानी एक्सप्रेस बनाही स्टेशन से रघुनाथपुर स्टेशन की ओर रवाना हुई तो उसे ट्रैक खाली मिला। खटिया ट्रैक के किनारे नजर आई। खटिया पर कौन सोया था, यह पता नहीं चल सका।

chat bot
आपका साथी