भोजपुर में शराब के नशे में धुत चालक चला रहा था ऑटो, हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, पांच घायल

भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सहंगी मोड़ के समीप मंगलवार की रात एक अनियंत्रित ऑटो के पलटने से उस पर सवार एक छात्र की मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार पांच अन्य छात्र जख्मी हो गए।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:16 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:16 AM (IST)
भोजपुर में शराब के नशे में धुत चालक चला रहा था ऑटो, हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, पांच घायल
आरा में हादसे में क्षतिग्रस्‍त ऑटो का हाल। जागरण

आरा, जागरण संवाददाता। भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सहंगी मोड़ के समीप मंगलवार की  रात एक अनियंत्रित  ऑटो  के पलटने से  उस पर सवार एक छात्र की मौत हो गई। जबकि , ऑटो पर सवार पांच अन्य छात्र जख्मी हो गए। इसके बाद सभी को इलाज के लिए  सदर अस्पताल, आरा लाया गया। मृतक 18 वर्षीय  दिनेश कुमार सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा कला गांव निवासी मंगरु चौधरी क पुत्र था। हादसे में सिकरहटा कला गांव निवासी संजय राम के 18 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, संतोष पासवान के 15 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार व सिकरहटा खुर्द गांव निवासी लालवबाबू चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, जोधन कुमार के 17 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार को चोटें आई है। घायल छात्रों के अनुसार चालक शराब के नशे में था। उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। तभी हादसा हो गया।

परीक्षा देने के बाद साथियों समेत लौट रहे थे घर

बताया जाता है कि सिकरहटा कला गांव निवासी करीब नौ छात्र मैट्रिक की परीक्षा देने 16 फरवरी को ही आरा आए थे।  आरा शहर के जैन कॉलेज में मैट्रिक के परीक्षा का सेंटर पड़ा था। जिसको लेकर सभी लोग नवादा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज स्थित एक किराए का मकान लेकर परीक्षा दे रहे थे। मंगलवार की शाम परीक्षा खत्म होने के बाद सभी लोग रात्रि पहर ऑटो रिजर्व कर आरा से अपने गांव जा रहे थे। इस बीच सहंगी मोड़ के समीप अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।जिससे ऑटो पर सवार एक छात्र दिनेश की मौत हो गई।  जबकि, पांच लोग जख्मी हो गए।

पहले पीएचसी में कराया गया इलाज फिर लाए सदर अस्पताल

इधर, हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए  पहले गड़हनी पीएचसी ले जाया गया। जहां से पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद  सदर अस्पताल, आरा  रेफर कर दिया गया।इसके बाद मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना गड़हनी थाना को दी। सूचना मिलते ही गड़हनी थाना  पुलु सदर अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी