पालीगंज में बनाए गए 97 सहायक बूथ

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के अंतर्गत 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए 97 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:25 PM (IST)
पालीगंज में बनाए गए 97 सहायक बूथ
पालीगंज में बनाए गए 97 सहायक बूथ

पालीगंज। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के अंतर्गत 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए 97 सहायक बूथ बनाए गए हैं। पालीगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि पिछली बार के चुनाव में 310 मतदान केंद्र थे।

उन्होंने बताया कि नक्सल क्षेत्र में पड़ने वाले 270 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कोरोना काल के कारण सहायक बूथ बनाए गए हैं। इस बार पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 407 मतदान केंद्र हो गये हैं। बूथ सं 172 एवं 173 को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है। एसडीओ ने बताया कि सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी