आज से सड़कों पर दौड़ेंगी 82 लग्जरी, डीलक्स व इलेक्ट्रिक बसें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को संवाद भवन में हरी झंडी दिखाकर 82 नई बस सुविधा की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 01:15 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:15 AM (IST)
आज से सड़कों पर दौड़ेंगी 82 लग्जरी, डीलक्स व इलेक्ट्रिक बसें
आज से सड़कों पर दौड़ेंगी 82 लग्जरी, डीलक्स व इलेक्ट्रिक बसें

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को संवाद भवन में हरी झंडी दिखाकर 82 नई बस सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें 12 इलेक्ट्रिक, 15 लग्जरी, 25 डीलक्स और 30 सेमी डीलक्स बसें शामिल हैं। इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन पटना नगर निगम क्षेत्र के अलावा पटना-राजगीर और पटना-मुजफ्फरपुर के बीच किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ परिवहन मंत्री शीला कुमारी भी उपस्थित रहेंगी।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य की जनता को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए नई बसों की शुरुआत की जा रही है। इन बसों के परिचालन शुरू हो जाने से राज्य के सभी 38 जिले से राजधानी, पटना की कनेक्टिविटी हो जाएगी। जिला व प्रखंड मुख्यालयों से राजधानी का सफर आसान हो जाएगा। मार्च के अंत तक दौड़ेंगी 25 ई-बसें

प्रथम चरण में एक दर्जन इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है। ये बसें पटना एयरपोर्ट, दानापुर, राजगीर, मुजफ्फरपुर में दौड़ेंगी। मार्च के आखिरी सप्ताह तक कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। शेष बसें 15 मार्च 2021 तक प्राप्त हो जाएंगी। फुलवारी में ई-बसों का चार्जिग स्टेशन

नौ मीटर की लंबाई वाली 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर जबकि 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर होंगी। इन बसों को चार्ज करने के लिए परिवहन परिसर फुलवारी शरीफ में कुल 1200 किलोवाट के चाìजग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें 120 किलोवाट के छह चाìजग प्वाइंट एवं 240 किलोवाट के दो चाìजग प्वाइंट हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर ई-बसें 225-250 किलोमीटर तक चलेंगी। ----------------

बॉक्स में लगाएं-

सभी बसों में लगे होंगे सीसीटीवी कैमरे

सभी इलेक्ट्रिक, लग्जरी, डीलक्स और सेमी डीलक्स बसें वातानुकूलित एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। इसमें दो कैमरे अंदर सीट की ओर तथा बाहर एक दरवाजे के पास लगा होगा। बसों में तीन-तीन डिस्प्ले भी होंगे। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के साथ सुरक्षा के लिए इमरजेंसी और पैनिक बटन भी होगा। इलेक्ट्रिक बसें पूर्णत: प्रदूषणमुक्त होंगी।

- मुख्यमंत्री संवाद भवन में हरी झंडी दिखाकर करेंगे उद्घाटन

- पटना, दानापुर के साथ राजगीर और मुजफ्फरपुर में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी ये बसें

12 इलेक्ट्रिक बसें

15 लग्जरी बसें

25 डीलक्स बसें

30 सेमी डीलक्स बसें राज्य ब्यूरो,

chat bot
आपका साथी