दानापुर मंडल से 62 जोड़ी विशेष ट्रेनों का हुआ परिचालन, 929 कोच लगे नए

दानापुर मंडल से 62 जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 02:03 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:12 AM (IST)
दानापुर मंडल से 62 जोड़ी विशेष ट्रेनों का हुआ परिचालन, 929 कोच लगे नए
दानापुर मंडल से 62 जोड़ी विशेष ट्रेनों का हुआ परिचालन, 929 कोच लगे नए

पटना। दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जगजीवन स्टेडियम में झंडा फहराया। इस मौके पर कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक इस मंडल की कुल आय 1011.85 करोड़ हुई है जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 7.42 फीसद अधिक है। इस मंडल से 62 जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। 929 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। ट्रेनों के समय पालन में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है। दानापुर मंडल लगातार पूरे देश में पहले पायदान पर अपनी जगह को बरकरार रखा। माल लदान में गत वर्ष के 23 वैगन प्रतिदिन की तुलना में इस वर्ष दिसंबर तक 35 वैगन प्रतिदिन का लदान हुआ है।

पिछले वित्तीय वर्ष में जहां 0.329 मिलियन टन माल लदान हुआ था वहीं इस वर्ष दिसंबर माह तक 0.439 मिलियन टन अर्थात 33 प्रतिशत अधिक लदान हुआ है। एनटीपीसी बाढ़ में विद्युत उत्पादन के लिए कोयले की आपूर्ति के लिए बख्तियारपुर से बाढ़ के बीच तीसरी रेल लाइन का निर्माण कराया गया है। दानापुर स्टेशन का आरआरआइ काम को पूरा किया गया। पाटलिपुत्र एवं पटना जंक्शन के प्रवेश द्वारों पर बिहार के गौरवशाली इतिहास एवं इसकी संस्कृति को चित्रित कर इसे आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है। 12 हॉल्ट-स्टेशनों के प्लेटफॉर्म सतह को विकसित किया गया। पटना जं.,पाटलिपुत्र जं., दानापुर एवं आरा स्टेशन के साथ-साथ दानापुर स्थित जगजीवन स्टेडियम में 100 फीट ऊंचे गौरवशाली राष्ट्रध्वज स्थापित किए गए हैं। पाटलिपुत्र, आरा एवं झाझा स्टेशनों की बाहरी परिसर क्षेत्रों को विकसित किया गया। चालू वर्ष के दौरान रेल पुलों का मजबूतीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। 1495 कर्मचारी आवासों एवं कुल 33 अधिकारी आवासों में फ्लोर टाईल्स लगाए गए तथा इस मंडल के ट्रैकमैन, की-मैन एवं पेट्रोलमैन को रेन कोट उपलब्ध कराए गए। 64 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा बहाल की गई तथा पाटलिपुत्र, दानापुर एवं पटना जं. पर ऑनलाइन पेपरलेस ट्रेन चार्ट डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए। रेल कॉलोनियों को विकसित कर शिशु उद्यान बनाए गए हैं। रेलवे स्कूल में विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर आधारित टेस्ट सेंटर, सीसीटीवी, ऑनलाइन फी भुगतान, आरओ वाटर, एसी पुस्तकालय, एसी कंप्यूटर कक्ष जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गईं। इस अवसर पर अरविंद कुमार रजक, रवीश कुमार, सुजीत कुमार झा, आधार राज सहित मंडल के सभी अधिकारी एवं महिला कल्याण संगठन की सभी सदस्य सहित तमाम रेलकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी