बिहार के मेडिकल कॉलेजों में खाली रह गईं 55 पीजी सीटें

बिहार के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में छात्रों की रुचि नहीं लेने के कारण नॉन-क्लीनिकल मेडिकल सीटे खाली रह गईं। एनाटॉमी फोरेंसिक मेडिसीन पैथोलॉजी फिजियोलॉजी बायोकेमेस्ट्री पीएसएम में सीटें खाली रह गईं । आइएमए अध्‍यक्ष ने बताया इन विषयों के जानकार महत्‍वपूर्ण पदों पर चयनित होते हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 07:37 PM (IST)
बिहार  के मेडिकल कॉलेजों में खाली रह गईं 55 पीजी सीटें
बिहार के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच की सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, नलिनी रंजन । देश भर में डॉक्टरों की कमी का रोना रोया जा रहा है। जबकि बिहार में निजी व सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 55 सीटें खाली रह गई हैं।

राज्य में एक दर्जन से अधिक सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होती है। इसमें प्रैक्टिस (नॉन क्लीनिकल) विषयों की सीटें फुल हो गईं हैं। गैर प्रैक्टिस वाले विषयों में सीटें खाली रह गईं। इसमें एनाटॉमी, फोरेंसिक मेडिसीन, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री,पीएसएम विषय हैं।

तीन राउंड के बाद भी नहीं भरी सीटें

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन राउंड में काउंसिलिंग आयोजित कर नामांकन लिया गया। इसके बाद नॉन क्लीनिकल विषयों में अभ्यर्थियों की रुचि नहीं होने के कारण सीटें खाली रह गईं।

नॉन-क्लीनिकल विषय भी महत्‍वपूर्ण

आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्षडॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह के अनुसार अधिक नंबर वाले अभ्यर्थी क्लीनिकल विषयों में चले जाते हैं। उसमें प्रैक्टिस पर खासी कमाई होती है। जबकि नॉन-क्लीनिकल विषय वर्तमान समय में उपयोगी हैं। किसी भी मेडिकल कॉलेज, निजी चिकित्सा संस्थानों में निदेशक, प्राचार्य व अधीक्षक पद पर अधिकतर इन्हीं विषयों के जानकार चयनित होते हैं।

इन कॉलेजों में खाली रह गई सीटें

पीएमसीएच-फोरेंसिक मेडिसीन (एफएमटी) : 02, एनाटॉमी : 01 व फिजियोलॉजी : 01-आइजीआइएमएस- बायोकेमेस्ट्री : 01, फिजियोलॉजी : 01एनाटॉमी : 01

एनएमसीएच-फोरेंसिक मेडिसीन-(एफएमटी) :02, एनाटॉमी : 01 फिजियोलॉजी : 01-दरभंगा मेडिकल कॉलेज-पीएसएम : 01, फॉर्माक्लॉजी : 01, एनाटॉमी : 06, फिजियोलॉजी : 04-जेएलएनएमसी, भागलपुर- पैथोलॉजी : 01, फिजियोलॉजी : 01,बायोकेमेस्ट्री : 02-एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर-फिजियोलॉजी : 01-एएनएमएमसी, गया-एनाटॉमी : 02, फिजियोलॉजी : 03, वीआइएमएस, पावापुरी, एनाटॉमी : 02 फिजियोलॉजी : 02

निजी मेडिकल कॉलेज

केएमसी, कटिहार-फॉर्माक्लॉजी : 01, एनाटॉमी : 01,फिजियोलॉजी : 01

एनएमसीएच, सासाराम-फॉर्माक्लॉजी : 03, एनाटॉमी : 02,फिजियोलॉजी : 02,बायोकेमेस्ट्री : 02, एमजीएमएमसी किशनगंज-एनाटॉमी :01, फिजियोलॉजी : 01-केएमसी कटिहार-फॉर्माक्लॉजी : 01, एनाटॉमी : 01, फिजियोलॉजी : 01

chat bot
आपका साथी