तीन डॉक्टर, दो नर्स व 20 कर्मी समेत कोरोना से 484 संक्रमित

तीन डॉक्टर दो नर्स व बीस कर्मी समेत 484 कोरोना से संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:37 AM (IST)
तीन डॉक्टर, दो नर्स व 20 कर्मी समेत कोरोना से 484 संक्रमित
तीन डॉक्टर, दो नर्स व 20 कर्मी समेत कोरोना से 484 संक्रमित

पटना। राजधानी में शुक्रवार को तीन डॉक्टर, दो नर्स व पीएमसीएच के 18 कर्मचारी समेत 484 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसमें ग्रामीण इलाकों से कम व शहरी इलाकों से अधिक मरीज मिले हैं। पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि आरटीपीसीआर के माध्यम से 264 लोगों की जांच हुई जिसमें 30 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें पीएमसीएच के एक डॉक्टर सहित चार कर्मी, सुपौल के 12, औरंगाबाद के चार, शेखपुरा के नौ मरीज पॉजिटिव मिले। एंटीजन किट के माध्यम से 194 मरीजों की जांच हुई जिसमें 25 मरीज पॉजिटिव मिले। इसमें एक डॉक्टर, एक नर्स सहित 16 कर्मचारी पॉजिटिव मिले। इसके अतिरिक्त न्यू जगनपुरा, बोरिग रोड, कुम्हरार, महावीर कॉलोनी, अनीसाबाद, रूकनपुरा, राजाबाजार, एक्जीबिशन रोड, नाला रोड, बहादुरपुर व लोहानीपुर आदि जगहों पर संक्रमित मिले। हर दिन चार हजार से अधिक मरीजों की हो रही जांच

सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण जांच की दर लगातार बढ़ाई जा रही है। अब हर दिन चार हजार से अधिक मरीजों की जांच हो रही है। इसके कारण अब मरीजों की संख्या में तेजी दिख रही है। अधिकतर केस पटना शहर में मिल रहे हैं। लोहानीपुर, दीदारगंज, गांधी नगर, नेहरू नगर, गुलजारबाग, हनुमान नगर, कंकड़बाग, बोरिग रोड, खगौल, खेमनीचक, कुर्जी, लोहियानगर, मीठापुर, मंदिरी व नागेश्वर कॉलोनी सहित सभी इलाके में कोरोना के मरीज मिले रहे हैं। एम्स में भर्ती हुए 23 मरीज,

22 स्वस्थ होकर घर लौटे

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 23 संक्रमित मरीज भर्ती हुए। नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी के एक आंख के डॉक्टर सहित 23 भर्ती किए गए हैं। वहीं, कोरोना को मात देकर 22 लोग घर लौट गए। आइजीआइएमएस की एक नर्स समेत तीन पॉजिटिव

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में एक नर्सिग सिस्टर समेत तीन मरीज पॉजिटिव मिले। चिकित्साधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि संक्रमित होने वालों में नर्सिग समेत तीन मरीजों को भर्ती किया गया है। सभी का उपचार जारी है।

chat bot
आपका साथी