Bihar Assembly Election: पटना में 44 हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट, अभी भी नाम जोड़वाने का मौका

आगामी विधानसभा चुनाव में पटना जिले के 44023 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 974492 है जबकि 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 87314 है।

By Edited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:32 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:44 AM (IST)
Bihar Assembly Election: पटना में 44 हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट, अभी भी नाम जोड़वाने का मौका
पटना में इसबार 44,023 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

पटना। आगामी विधानसभा चुनाव में पटना जिले के 44,023 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 9,74,492 है, जबकि 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 87,314 है। नाम जोड़ने का अभी कार्य जारी है। युवा चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

वृद्ध मतदाताओं के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था

चुनाव के लिए 3174 भवनों में 7034 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वृद्ध मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था रहेगी। 14 विधानसभा क्षेत्रों में दो चरण में मतदान पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होनी है। पहले चरण में पांच और दूसरे चरण में शेष नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। जिले में कुल 46.78 लाख के करीब मतदाता हैं।

कुल मतदाता - 46,78,013

पुरुष मतदाता - 24,55,470

महिला मतदाता - 22,22,377

थर्ड जेंडर के मतदाता - 166

सेवा मतदाता - 12,464 मतदाता

लिंगानुपात - 905.07 (प्रति एक हजार पर)

प्रथम चरण में होना है पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव

प्रथम चरण में जिले के अंतर्गत पड़ने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम में चुनाव होना है। प्रथम चरण के लिए 1323 भवनों में 2204 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

कुल मतदाता - 14,70,909

पुरुष मतदाता - 7,66,557

महिला मतदाता - 7,04,323

थर्ड जेंडर मतदाता - 29

सेवा मतदाता - 5863

पुरुष मतदाता - 5498

महिला मतदाता - 365

अधिसूचना की तिथि : 1 अक्टूबर

नामनिर्देशन की अंतिम तिथि : 8 अक्टूबर

संवीक्षा की तिथि : 9 अक्टूबर

नाम वापसी की तिथि : 12 अक्टूबर

मतदान की तिथि : 28 अक्टूबर

द्वितीय चरण में नौ विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान

द्वितीय चरण में नौ विधानसभा क्षेत्र बख्तियारपुर, दीघा, बाकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर एवं फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र का चुनाव होना है। द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 1851 भवनों में 4830 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

कुल मतदाता - 32,07,104

पुरुष मतदाता - 1688913

महिला मतदाता - 1518054

थर्ड जेंडर - 137

सेवा मतदाता - 6601

पुरुष मतदाता - 6042

महिला मतदाता - 559

अधिसूचना की तिथि : 9 अक्टूबर

नामनिर्देशन की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर

संवीक्षा की तिथि : 17 अक्टूबर

नाम वापसी की तिथि : 19 अक्टूबर

मतदान की तिथि : 3 नवंबर

chat bot
आपका साथी