पटना में 1702 और लोग हुए कोरोना संक्रमित, 30 की हुई मौत

राजधानी में मंगलवार को 1702 नए लोगों की कोरोना जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एम्स पीएमसीएच आइजीआइएमएस व एनएमसीएच जैसे बड़े कोविड अस्पतालों में इलाज के क्रम में 30 संक्रमितों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:20 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 01:20 AM (IST)
पटना में 1702 और लोग हुए कोरोना संक्रमित, 30 की हुई मौत
पटना में 1702 और लोग हुए कोरोना संक्रमित, 30 की हुई मौत

पटना । राजधानी में मंगलवार को 1702 नए लोगों की कोरोना जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, एम्स, पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व एनएमसीएच जैसे बड़े कोविड अस्पतालों में इलाज के क्रम में 30 संक्रमितों की मौत हो गई। एम्स में सर्वाधिक 11, पीएमसीएच में चार, आइजीआइएमएस में पाच और एनएमसीएच में 10 लोगों की मौत हुई है। अबतक कोरोना से जिले में 989 लोगों की मौत हो चुकी है।

बताते चलें कि अबतक जिले में एक लाख 29 हजार 59 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से एक लाख आठ हजार 34 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है।

सोमवार को 21 हजार 648, रविवार को 22 हजार 589 और शनिवार को 22 हजार 734 मरीज थे। आइजीआइएमएस में 70, एम्स में 90, पीएमसीएच में 15 और एनएमसीएच 154 ऑक्सीजन वाले बेड खाली हैं। वहीं, सभी बड़े हॉस्पिटलों में आइसीयू व वेंटिलेटर वाले बेड फुल हैं।

---------

एम्स के दस चिकित्सा

कर्मी हुए संक्रमित

एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार की देरशाम तक 268 रोगी भर्ती थे। पटना के 22 समेत 30 को डिस्चार्ज किया गया, जिनमें से नौ एम्स के चिकित्साकर्मी हैं। वहीं, पटना के 21 समेत 28 नए रोगियों को भर्ती किया गया। इनमें से दस एम्स के चिकित्साकर्मी हैं। इसके अलावा 11 मरीजों की मौत हुई। इनमें से छह लोग पटना के निवासी थे। मंगलवार को 2061 लोगों की आरटीपीसीआर जाच की गई और 504 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

-----------

आइजीआइएमएस से 14 मरीज

स्वस्थ होकर घर लौटे

आइजीआइएमएस के चिकित्साधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि मंगलवार को 15 नए मरीजों को भर्ती किया गया, जबिक 14 को डिस्चार्ज किया गया। देरशाम तक 215 मरीज भर्ती थे। ऑक्सीजन युक्त 70 बेड खाली हैं, जबकि आइसीयू के सभी बेड फुल हैं।

------------

पीएमसीएच से पाच मरीज

कोरोना को मात दे घर लौटे

पीएमसीएच के कोरोना नोडल प्रभारी डॉ. अरुण अजय ने बताया कि मंगलवार को पटना के तीन समेत चार लोगों की मौत हुई। सोमवार को नौ और रविवार को आठ संक्रमितों की मौत हुई थी। देरशाम तक 91 मरीज भर्ती थे। इनमें से 66 ऑक्सीजन और 25 आइसीयू में थे। इनमें से 69 पटना और 22 अन्य जिलों के मरीज हैं। मंगलवार को 12 नए नए रोगी भर्ती किए गए, जबकि पाच डिस्चार्ज किए गए। 15 ऑक्सीजन बेड खाली हैं। वहीं, एनएमसीएच में दस मरीजों की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी