बिहटा प्रखंड में 295 बूथों पर मतदाता डालेंगे वोट

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में होने वाली नामांकन व्यवस्था की जायजा लेने गुरुवार को डीमए बिहटा पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:29 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:29 AM (IST)
बिहटा प्रखंड में 295 बूथों पर मतदाता डालेंगे वोट
बिहटा प्रखंड में 295 बूथों पर मतदाता डालेंगे वोट

बिहटा : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में होने वाली नामांकन व्यवस्था की जायजा लेने गुरुवार को जिलाधिकारी डा.चंद्रशेखर सिंह अन्य अधिकारियों के साथ बिहटा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने नामांकन स्थल, डिस्पैच सेंटर, वज्रगृह, मतगणना केंद्र, सहित कई अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों को तैयारियों को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी प्रखंड परिसर में कई लोगों से भी मुलाकात कर उनकी समस्या से भी अवगत हुए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि चौथे चरण का नामांकन 26 से 30 सितंबर तक 11 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक होगा। नामांकन के लिए सभी प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग खिड़की बनाई गई है। प्रत्याशियों की समस्या के समाधान के लिए प्रखंड परिसर में 11 सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं। इनमें जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और पदाधिकारी बैठ कर समस्या का समाधान करेंगे। वहीं उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को उपष्करहीन बूथों पर अबिलंब उपष्कर उपलब्ध करवाने की निर्देश दिया। वहीं बिहटा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद ने कहा कि 25 सितंबर से बिहटा प्रखंड में चौथे चरण का नामांकन शुरू होगा, जिसकी तैयारियों को लेकर जायजा लेने जिलाधिकारी पहुंचे थे। स्थल का जायजा लेने के बाद तैयारियों को लेकर वो काफी संतुष्ट दिखे। उन्होंने बताया कि प्रखंड के 26 पंचायतों से 22 पंचायत में चुनाव होना है। इसमें कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 48 ह•ार 544 है। तीन जिला परिषद का पद के अलावा 29 पंचायत समिति सदस्य, 22 मुखिया पद, 22 सरपंच पद, ग्राम पंचायत सदस्य 293 एवं ग्राम कचहरी पंच 293 है। वही प्रखंड में कुल 295 मतदान केंद्र बनाए गए है जो कि 203 भवनों में अवस्थित है पंचायत चुनाव की लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है जो थोड़ा बहुत बाकी है कल शाम यानी 24 सितंबर तक तैयारी पूरी हो जाएगी। इस मौके पर दानापुर अनुमंडल अधिकारी विक्रम विरकर, डीसीएलआर अधिकारी रवि राकेश ,शिक्षा प्रखंड अधिकारी नवेश कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद , प्रभारी अंचलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के अलावा तमाम स्थानीय अधिकारी मौजूद थे।

..................

दुल्हिन बाजार में चुनावी तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीएम

संसू, दुल्हिन बा•ार : प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए 25 सितंबर से पांच पद के लिए नामांकन शुरू होगा। नामंकन की प्रकिया प्रखंड सभागार में ही पूरी की जायेगी। नामांकन प्रक्रिया शांति पूर्ण समापन हो इसके लिए लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार दोपहर चुनावी तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डाक्टर चंद्रशेखर सिंह प्रखंड कार्यालय पहुंचे थें। जिला परिषद प्रत्याशियों का नामांकन पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में होगी। वहीं पांच पद के नामांकन के लिये यहां सात हेल्प डेस्क के साथ ही सात नामंकन काउंटर बनाया गया हैं। सभी हेल्फ डेस्क प्रखंड कार्यालय वाली मुख्य सड़क पर ही बनाया गया हैं। प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर ही तीन काउंटर, वार्ड सदस्य पद का 2 काउंटर पंच पद के प्रत्याशियों के नामांकन के लिये बनाया गया है। वहीं दूसरी तल पर प्रमुख कार्यालय के गेट पर एक काउंटर सरपंच पद के लिये बनाया गया है। पकंड सभागार में दो काउंटर मुखिया पद के लिये बनाया गया हैं। वहीं मनरेगा कार्यालय के मुख्य गेट पर पंचायत समिति के एक काउंटर नामंकन के लिये बनाया गया हैं। 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नामंकन होगी सभी अभ्यर्थियों के आवेदन की जांच चार अक्टूबर तथा नाम वापसी छह अक्टूबर को होगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए दुल्हिन बाजार को 14 सेक्टर में बांटा गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनाती कर दिया गया हैं। आठ सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गए हैं। मतगणना का कार्य औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र खिड़ी मोड़ में रखी गई है। दुल्हिन बाजार प्रखंड के 14 पंचायतों में 181 मतदान केंद्र व छह सहायक मतदान केंद्रों पर 94 हजार मतदाता अपनी मत का प्रयोग करेंगे। पूरे प्रखंड के मतदानकर्मीयों का डिस्पैच सेंटर भरतपुरा वंशीधारी उच्च विद्यालय उलार में होगा। डिस्पैच सेंटर का मुआयना भी जिलाधिकारी ने करते हुए बैरिकेडिग व पानी, शौचालय सहित लाईट का उत्तम प्रबंध करने का निर्देश दिया हैं। मौके पर पटना सहायक सामहर्ता व स्वतंत्र प्रभार दुल्हिन बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशिक्षु आईएएस प्रदीप सिंह, एसडीओ मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी नागेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित आठ सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी