बदले गए लंबे समय से एक ही थाने में जमे 19 थानेदार सहित 26 दारोगा, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

पटना जिले के 26 थानेदारों का तबादला राजीवनगर और रूपसपुर के थानेदार भी बदले गए कई दारोगा को मिली थाने की कमान लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देकर बदले गए कई थानेदार कई दो साल से जमे थे एक ही थाने में ।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 12:21 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:54 AM (IST)
बदले गए लंबे समय से एक ही थाने में जमे 19 थानेदार सहित 26 दारोगा, यहां देखें पूरी लिस्‍ट
पटना में एक साथ दो दर्जन से अधिक थानेदार बदले। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Patna Police News:  लंबे समय से एक ही थाने की कमान संभालने वाले और काम के प्रति उदासीन रवैया अपनाने वाले 19 थानेदार सहित 26 दारोगा का एक साथ तबादला कर दिया गया। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इनका तबादला एक-दूसरे थाने में कर दिया। वहीं, आधा दर्जन से अधिक दारोगा को नए थाने की कमान सौंपी गई है। तबादले की सूची में आधा दर्जन से अधिक ऐसे थानेदार हैं, जिनके परफॉर्मेंस अच्छे नहीं थे। इसमें अधिकांश थानेदार ग्रामीण क्षेत्र हैं, जबकि शहर से राजीव नगर के थानेदार निशांत कुमार का तबादला आलमगंज थाने में कनीय अवर निरीक्षक बनाया गया है। उनकी जगह खुशरूपुर में थानेदार रहे सरोज कुमार को राजीव नगर थाने की कमान सौंपी गई है।

थानेदार       वर्तमान    नई तैनाती

चंद्रभानु    रूपसपुर        खुशरूपुर

मकसूदन कुमार    मनेर   रूपसपुर

राजीव रंजन     जानीपुर  अथमलगोला

सरोज कुमार   खुशरूपुर  राजीव नगर

संतोष कुमार        नेउरा ओपी     कादिरगंज

मुन्ना कुमार         दनियावां       समियागढ़ ओपी

अमरेंद्र कुमार      शाहजहांपुर      पीएमसीएच टीओपी प्रभारी

सकेंद्र कुमार बिंद   नदी थाना        पीपरा

उत्तम कुमार        अथमलगोला     जानीपुर

अरुण कुमार       सकसोहरा        शाहजहांपुर

संजय कुमार     सामियागढ़ ओपी   सालिमपुर

प्रवीण कुमार सिंह  पीएमसीएच टीओपी  पंडारक

जितेंद्र राम          भगवानगंज         सकसोहरा

शोएब अख्तर       कादिरगंज          हथिदह

सत्येंद्र कुमार-2     पीपरा            भगवानगंज

आलोक कुमार     गोपालपुर          मनेर

अभिषेक रंजन     स्पेशल सेल         गोपालपुर

प्रमोद कुमार    क.अ.नि शास्त्रीनगर   दनियावां

छिन गई थानेदारी, हुई नई तैनाती

कोतवाली थाने में कनीय अवर निरीक्षक रहे धमेंद्र प्रसाद को नदी थाना, आलमगंज में कनीय अवर निरीक्षक रहे धर्मेंद्र कुमार-1 को नेउरा ओपी और गोपालपुर में कनीय अवर निरीक्षक रहे सतीश कुमार को रानीतालाब की थानेदारी मिली है। वहीं गौरव सिन्धु को सामिमपुर थानेदार से हटाकर दुल्हिन बाजार थाने में कनीय अवर निरीक्षक बनाया गया गया है। इंद्रजीत कुमार को रानीतालाब से हटाकर गोपालपुर थाने में कनीय अवर निरीक्षक, पंडारक के थानेदार रमण प्रकाश वशिष्ठ को शास्त्रीनगर में कनीय अवर निरीक्षक, हाथीदह के थानेदार रवि रंजन सिंह को कोतवाली में कनीय अवर निरीक्षक बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी