कोरोना की तीसरी लहर से पहले पटना के लोगों ने किया शानदार काम, अब प्रशासन ने बनाई खास योजना

Covid-19 Vaccination in Patna Update कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पटना के लोगों ने शानदार काम किया है। जिले में 18 प्‍लस की कुल 25 फीसद आबादी ने कोरोना के टीके की दोनों डोज ले ली है। पहली डोज लेने वालों की तादाद तो काफी अधिक है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:45 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से पहले पटना के लोगों ने किया शानदार काम, अब प्रशासन ने बनाई खास योजना
पटना के एक केंद्र पर कोरोना का टीका लेती युवती। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जितेंद्र कुमार। Covid-19 Vaccination in Patna Update: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पटना के लोगों ने शानदार काम किया है। जिले में 18 प्‍लस की कुल 25 फीसद आबादी ने कोरोना के टीके की दोनों डोज ले ली है। पहली डोज लेने वालों की तादाद तो काफी अधिक है। अब पटना में कोरोना से बचाव के लिए सौ फीसद पात्र आबादी को टीकाकरण के लिए मतदाता सूची का उपयोग होगा। टीका के लिए 18 साल की न्यूनतम आयु मान्य है। मतदाता सूची में दर्ज नाम, उम्र, पता और मोबाइल नंबर से लोगों को खोजकर टीका लगाने का अभियान 25 जून से आरंभ हो जाएगा। पटना जिले में करीब 45.87 लाख वोटर हैं। जिले में करीब 11 लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीका का डबल डोज की सुरक्षा दी जा चुकी है। वैसे 14.72 लाख डोज टीका लगाकर पटना देश के टॉप 10 जिले में स्थान बना चुका है।

अलावलपुर पंचायत में 45 प्‍लस के लोगों का 100 फीसद टीकाकरण

पटना जिले की कुल आबादी करीब 58.38 लाख है। इसमें 18 साल से नीचे की आबादी लगभग 13 लाख है। वर्तमान में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले के फतुहा प्रखंड का अलावलपुर पंचायत 45 साल से अधिक आयु वर्ग में सौ फीसद टीकाकरण का अनुभव से पूरे जिले के लिए माडल बनाया है। इस माडल पर सभी 23 प्रखंडों के एक -एक पंचायत को सौ फीसद टीका का नया माडल को सात दिनों में धरातल पर उतारने का लक्ष्य है। इसी तरह नगर निगम के छह और शेष नगर निकायों में एक-एक वार्ड को चुना गया है।

क्या है वोटर लिस्ट से टीका माडल

पंचायत के मतदाता सूची से आयु वर्ग के वोटर को अलग-अलग सूची तैयार किया जा रहा है। सूची में वोटर का दर्ज मोबाइल नंबर से टीका लेने की जानकारी ली जाएगी। इस कार्य में वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलेटर से लेकर पंचायत सचिव और पंचायत प्रतिनिधि से मदद ली जा रही है। लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति टीका से नहीं छुटे। पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर दैनिक प्रगति की समीक्षा की जा रही है। एसडीओ और बीडीओ को सौ फीसद टीका के लिए जवाबदेह बनाया गया है। जून तक 23 पंचायत और नगर निकायों के एक-एक वार्ड सौ फीसद टीका का लक्ष्य पूरा करेगा।

मतदाता सूची में टीका के पात्र आबादी आयु वर्ग में

आयु - कुल संख्या

18-19 - 27390

20-29 - 1011426

30-39 - 1203074

40-49 - 1003297

50-59 - 648714

60-69 - 414178

70-79 - 197987

80 प्लस - 81932

टीका के लिए पात्र आबादी - 4587998

कुल टीकाकरण - 1471415 

chat bot
आपका साथी