राजधानी में मिले 236 कोरोना संक्रमित, चार की मौत

पटना। राजधानी में मंगलवार को 236 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि विभिन्न अस्पतालों में चा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:55 AM (IST)
राजधानी में मिले 236 कोरोना संक्रमित, चार की मौत
राजधानी में मिले 236 कोरोना संक्रमित, चार की मौत

पटना। राजधानी में मंगलवार को 236 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि विभिन्न अस्पतालों में चार मरीजों की मौत हो गई। इसमें एम्स व पीएमसीएच में एक-एक व एनएमसीएच में दो मरीजों की मौत हो गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में पांच मरीज भर्ती हुए। जबकि, कोरोना निगेटिव होने के बाद 14 मरीज डिस्चार्ज किए गए।

नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया, सभी एक सप्ताह होम क्वारंटाइन रहेंगे। जबकि बेउर, गांधी मैदान, बोरिग कैनाल रोड, मोतिहारी व नालंदा के एक-एक मरीज को भर्ती किया गया है। वहीं, 20 सितंबर से भर्ती रामकृष्ण नगर के 83 वर्षीय विनय कुमार गुप्ता की मौत हो गई। पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया, आरटीपीसीआर मशीन से 444 मरीजों की जांच हुई, जिसमें 30 मरीज पॉजिटिव आए। इसमें शेखपुरा पांच, सुपौल 14, पीएमसीएच के 11 भर्ती मरीज पॉजिटिव आएं। एंटीजन किट से 118 मरीजों की जांच हुई, इसमें छह पॉजिटिव मिले। इसमें पटना म्यूजियम, गोलघर, शास्त्रीनगर, सुलतानगंज आदि के मरीज शामिल हैं। कोविड वार्ड में 41 मरीज भर्ती हैं। तीन मरीज डिस्चार्ज किए गए। एक मरीज की मौत हुई। वह बेगूसराय के 26 वर्षीय विकास कुमार की मौत हो गई। वह माथे में गोली लगने के बाद वह तारा अस्पताल में भर्ती था। जहां संक्रमण को लेकर पीएमसीएच रेफर किया गया था।

------------

पटना सिटी के एक समेत दो संक्रमित की मौत

कोविड अस्पताल एनएमसीएच में मंगलवार को पटना सिटी के एक समेत दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया, मालसलामी के जमुनापुर निवासी 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति दो सितंबर को भर्ती हुए थे। इलाज के क्रम में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी के मोहद्दीनगर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति 20 सितंबर को भर्ती हुए थे। किडनी में संक्रमण गहरा जाने के कारण कोरोना पॉजिटिव इस मरीज की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी