पत्र पर गोली रख रिटायर शिक्षक से मांगी 20 लाख रंगदारी, सिवान में अपराधियों ने पहले फोड़ा बम

सिवान में सेवानिवृत्‍त शिक्षक और भाकपा माले कार्यकर्ता राघो प्रसाद से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। एक सप्‍ताह के अंदर पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 01:25 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 01:25 PM (IST)
पत्र पर गोली रख रिटायर शिक्षक से मांगी 20 लाख रंगदारी, सिवान में अपराधियों ने पहले फोड़ा बम
पत्र पर अपराधियों ने ऐसे रख दी गोली। जागरण

दारौदा (सिवान), संवाद सूत्र। सिवान के दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक और भाकपा माले कार्यकर्ता से गुरुवार की रात बदमाशों ने दहशत फैलाकर रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने बम फोड़कर दहशत फैला दिया। पत्र पर एक जिंदा कारतूस रखकर एक सप्ताह के अंदर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को बम उड़ा देने की बात कही गई है। इससे रिटायर शिक्षक और उनका परिवार दहशत में है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

बम फोड़ने के बाद पत्र और गोली छोड़ फरार हुए हमलावर  

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर निवासी राघो प्रसाद के घर पर बदमाशों ने गुरुवार की रात 8 बजकर 20 मिनट पर बम फेंका। बम की आवाज से लोग सहम गए। इसके बाद बदमाशों ने एक गेट पर एक पत्र और उसपर एक गोली रख दी और फरार हो गए। पत्र में कहा गया है कि राघो मास्‍टर हमें एक सप्‍ताह के अंदर 20 लाख रुपये चाहिए। चाहिए तो चाहिए। नहीं देने पर अंजाम बहुत बुरा होगा। घर के चारों कोना पर बम लगाकर सबको उड़ा देंगे। हम लोगों का कोई कुछ नहीं करेगा। अगर घटना की सूचना पुलिस को दी तो इसका अंजाम पूरे परिवार को भुगतना पड़ेगा। घर में जितने लोग हैं सबको वार्निंग दे रहे हैं। 

बम की आवाज सुनकर सहम उठे गांव के लोग 

सेवानिवृत्त शिक्षक राघो प्रसाद ने बताया कि बम की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण पहुंच गए। चारों तरफ बम के अवशेष बिखरे पड़े हुए थे। घटना की सूचना दारौंदा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर दारौंदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया। परिवार के सदस्यों से मिलकर सुरक्षा का भरोसा दिया। पुलिस ने पत्र व गोली जब्‍त कर ली है। दारौंदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी