राजधानी में मिले 164 नए कोरोना संक्रमित,13 की मौत

कोरोना संक्रमण के राजधानी में गुरुवार को 164 नए मामले सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 01:17 AM (IST)
राजधानी में मिले 164 नए  कोरोना संक्रमित,13 की मौत
राजधानी में मिले 164 नए कोरोना संक्रमित,13 की मौत

पटना : कोरोना संक्रमण के राजधानी में गुरुवार को 164 नए मामले सामने आए। जबकि राजधानी के चार प्रमुख सरकारी अस्पतालों में पहले से भर्ती 13 मरीजों की मौत हो गई। इसमें कई मरीज बाइपैप व वेंटिलेटर सपोर्ट पर आइसीयू में रखे गए थे। सबसे अधिक इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में छह मरीजों की मौत हुई, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चार, पीएमसीएच में एक और एनएमसीएच में दो मरीजों की मौत हो गई।

आइजीआइएमएस के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि गुरुवार को 15 नए कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि कोरोना को मात देकर सात मरीज अपने घर लौट गए। सभी अभी कुछ दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे। अस्पताल में पहले से भर्ती छह मरीजों की मौत हो गई। अब अस्पताल में 196 मरीज भर्ती हैं। अखिल भारतीय आयुर्विससन संसथान पटना (एम्स) के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना के 13 नए मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें संस्थान के आधा दर्जन डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। वहीं 19 मरीज कोरोना को मात देकर घर चले गए। चार मरीजों की मौत हो गई। ये सभी कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में अब 13 मरीज भर्ती हैं। तीन नए मरीजों को भर्ती किया गया। एक मरीज की मौत हो गई। एनएमसीएच में दो नए मरीजों को भर्ती लिया गया, जबकि चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। पहले से भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। अब एनएमसीएच में 81 मरीज भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी