Bihar Board Matric Exam 2020: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गणित में 116 परीक्षार्थी निष्कासित

नियोजित एवं प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल के बीच बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को गणित की परीक्षा हुई। दूसरे दिन 116 परीक्षार्थी निष्‍कासित हुए।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:44 PM (IST)
Bihar Board Matric Exam 2020: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गणित में 116 परीक्षार्थी निष्कासित
Bihar Board Matric Exam 2020: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गणित में 116 परीक्षार्थी निष्कासित

पटना, जेएनएन। Bihar Board Matric Exam 2020: नियोजित एवं प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल के बीच बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को गणित की परीक्षा हुई। कदाचार के आरोप में 116 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। सबसे अधिक भोजपुर जिले से 36 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए, जबकि दूसरे नंबर पर 9 परीक्षार्थियों के साथ समस्‍तीपुर रहा।

बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष ने किया निरीक्षण

वहीं, नवादा जिले से दो मुन्ना भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। दो पालियों में राज्य के सभी 1368 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्‍यक्ष आनंद किशोर परीक्षा केंद्रों पर खुद निरीक्षण करने निकले थे। बोर्ड के अन्‍य सीनियर अधिकारियों ने भी कई अन्‍य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 

दोनों पालियों में गणित की ही हुई परीक्षा

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली पाली में शामिल होने के लिए 7,74,415 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें 3,96,602 छात्राएं एवं 3,77,813 छात्र शामिल हुए। दूसरी पाली में भी गणित की ही परीक्षा हुई। इसके लिए 7,54,978 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा था। इसमें 3,86,432 छात्राएं एवं 3,68,546 छात्र शामिल हुए।

दिव्यांगों ने गृह विज्ञान की दी परीक्षा

बोर्ड के निर्देशानुसार नेत्रहीन दिव्यांग परीक्षार्थियों ने गणित के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा दी। परीक्षा के लिए निर्धारित समय में प्रति घंटा 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिव्यांग छात्रों को दिया गया।

बुधवार को होगी सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

तीसरे दिन बुधवार को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र) की परीक्षा होगी। 80 अंकों की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 01:45 बजे से 04:30 बजे तक होगी। 

कहां कितने निष्कासित

गया : 08

अरवल : 07

पूर्णिया : 01

मुंगेर : 03

जमुई : 06

बेगूसराय : 05

सहरसा : 01

सुपौल : 03

पूर्वी चंपारण : 01

शिवहर : 02

नालंदा : 04

रोहतास : 04

भोजपुर : 36

नवादा : 04

सिवान : 01

गोपालगंज : 01

औरंगाबाद : 04

मधेपुरा : 06

वैशाली : 01

समस्तीपुर : 09

पटना : 02

बक्सर : 01

जहानाबाद : 06

chat bot
आपका साथी