गेहूं खरीद के लिए मिला 11 लाख रुपये का क्रेडिट

किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय के लिए सहकारिता बैंक ने 11 लाख रुपये कैश क्रेडिट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 01:25 AM (IST)
गेहूं खरीद के लिए मिला 11 लाख रुपये का क्रेडिट
गेहूं खरीद के लिए मिला 11 लाख रुपये का क्रेडिट

पटना : किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय के लिए सहकारिता बैंक ने 11 लाख रुपये कैश क्रेडिट उपलब्ध करा दिया है। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 1975 रुपये निर्धारित किया है। यदि किसानों को बिक्री में कोई परेशानी हो तो शिकायत कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने कार्रवाई के सात पदाधिकारियों की टीम अलग-अलग प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त किया है।

पटना जिले में पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से 35000 मीट्रिक टन गेहूं क्रय करने का लक्ष्य रखा गया है। गेहूं क्रय की 31 मई तक करना है। जिला टास्क फोर्स द्वारा 287 पैक्स एवं 12 व्यापार मंडल चयनित किया गया है जिसे को-ऑपरेटिव बैंक से 11 लाख रुपये कैश क्रेडिट दे दिया गया है। अब तक 128 समितियों के माध्यम से 2151 मीट्रिक टन गेहूं का क्रय किया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी पटना के कार्यालय में गेहूं अधिप्राप्ति हेतु किसानों से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। किसानों की शिकायत दूर करने के लिए अधिकारियों की टीम और मोबाइल नंबर जारी किया गया है। -- शिकायत के लिए करें डायल --

प्रखंड का नाम - संपर्क नंबर

1. पालीगंज अनुमंडल - 9955506073

2. दानापुर, बिहटा, मनेर व नौबतपुर - 9234524229

3. मसौढ़ी ,धनरूआ, पुनपुन -

9934124746

4. दनियावा, फतुहा व खुसरूपुर -

9835696977

5. फुलवारी शरीफ, संपतचक व पटना सदर- 7808503009

6. मोकामा, घोसवरी, अथमलगोला व बेलछी - 8578800535

7. बाढ़, बख्तियारपुर, पंडारक -

6206163691 संवाद सूत्र, पुनपुन : प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्ष में सोमवार को सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक कर गेहूं की सरकारी स्तर पर नहीं हो रही खरीद पर चिता जताते हुए शीघ्र खरीदारी शुरू करने का निर्देश दिया। प्रखंड में 14 पैक्स में 11 पैक्स को गेहूं की खरीदारी करनी है, तीन पैक्स पारथु, पैमार,व लखना पूर्वी डिफॉल्टर हैं। इधर पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्य काफी कम है सभी पैक्स को 700 क्विंटल की खरीदारी करनी है। अभी तक क्रय केंद्र नहीं खुला है। गोदाम की समस्या बरकरार है। पहले से ही धान का पैसा बाकी है, जबकि पुनपुन प्रखंड में गेहूं की पैदावार इस बार ठीक हुई है।

इधर किसानों का कहना है कि सरकार किसान के साथ मजाक कर रही है जब गेहूं की खरीदारी नहीं करनी थी तो घोषणा क्यों की गई। इस संबंध में बीडीओ शैलेश कुमार ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द गेहूं की खरीदारी शुरू करें।

chat bot
आपका साथी