करंट से युवक झुलसा, ग्रामीणों ने जताया विरोध

नवादा। रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मारण पंचायत अंतर्गत भगवानपुर गांव में बिजली के पोल में स्पर्श हो जाने के कारण गांव का एक युवक बुरी तरह से झुलस गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 11:03 PM (IST)
करंट से युवक झुलसा, ग्रामीणों ने जताया विरोध
करंट से युवक झुलसा, ग्रामीणों ने जताया विरोध

नवादा। रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मारण पंचायत अंतर्गत भगवानपुर गांव में बिजली के पोल में स्पर्श हो जाने के कारण गांव का एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। गांव के शैंपू कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। लोगों के द्वारा कहा गया कि 15 दिनों से गांव का ट्रांसफार्मर खराब चल रहा था और उसमें ऑयल की कमी थी। जिसके कारण लगातार ज उड़ जा रहा था। इस बात की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा लगातार दूरभाष व बिजली ऑफिस कार्यालय जाकर मौखिक रूप से अधिकारियों दी गई थी। साथ ही साथ खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत को लेकर गुहार भी लगायी गयी। लेकिन बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा किसी प्रकार का कोई मरम्मति कार्य गांव में नहीं की गई। जिसका नतीजा रहा कि रविवार की सुबह बिजली आने के उपरांत फ्यूज उड़ गई। जिसे देखने गांव के महेंद्र प्रसाद के पुत्र विद्यासागर नामक युवक गया और बिजली के खंभे में प्रवाहित बिजली की चपेट में आ गया। बिजली की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे ग्रामीणों ने रजौली अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पावापुरी स्थित विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। युवक की हालत चिताजनक बनी हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस का घेराव किया एवं उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जिससे बिजली विभाग के कर्मियों ने रजौली थाने को सूचना दी। सूचना के उपरांत थाने के एसआइ आरके वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं लोगों को समझा-बुझाकर भीड़ को हटाया। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई भगीरथ कुमार झा ने कहा कि ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ने के बाद विभाग को सूचना दिए बिना ही युवक बिजली स्वीच को बगैर पूर्ण तरह से बंद किए फ्यूज जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। जिससे बिजली करंट की चपेट में वह आ गया। वैसे भी बिजली विभाग की संपत्ति को ग्रामीणों को छूने की अनुमति नहीं है। युवक इस तरह का अनैतिक कार्य किया। जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है। यह बात प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने पर पता चली है।

chat bot
आपका साथी