गोविदपुर में तालाब में डूबने से युवक की मौत

नवादा प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय गोविदपुर के सामने महतो तलाब में सोमवार को 12 बजे दिन में 26 वर्षीय विश्वकर्मा राजवंशी की डूबने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद शव को निकला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:35 PM (IST)
गोविदपुर में तालाब में डूबने से युवक की मौत
गोविदपुर में तालाब में डूबने से युवक की मौत

नवादा : प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय गोविदपुर के सामने महतो तलाब में सोमवार को 12 बजे दिन में 26 वर्षीय विश्वकर्मा राजवंशी की डूबने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद शव को निकला गया। ककोलत के केयर टेकर यमुना पासवान सहित सात आठ की संख्या में गोताखोरों ने 4 घंटे मशक्कत के बाद तलाब से शव निकाला गया। शव निकलने के बाद मृतक कि पत्नी संगीता देवी समेत स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। शव निकलने तक सैकड़ों महिला-पुरुषों की भीड़ घटनास्थल पर जमा रही। सीओ वर्षा रानी व थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद दलबल के साथ मौजूद थे। बताते चले कि मृतक विश्वकर्मा राजवंशी अपने घर के पास ही बघार में शौच के लिए गया था। अचानक पैर फिसलने से तालाब में गिर पड़े और गहरे पानी में समा गए।बताया जाता है उस तालाब में चिकनी मिट्टी था और नीचे दलदल था। दलदल में फंसने से जान चली गई। बता गया कि जब वे पानी मे डूब रहे थे तो थोड़ी दूर से तीन चार बच्चे देख रहे। बच्चों ने ही चिल्ला कर लोगों को इकठ्ठा किया। एक दो लोग साड़ी का रस्सी बना कर पानी में उतरे और ढूंढने की कोशिश किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने सीओ को खबर कर एनडीआरएफ की टीम मांगने का अनुरोध किया। सीओ ने एनडीआएफ बुलाने के पूर्व ककोलत के केयर टेकर यमुना पासवान को खबर किया और स्थनीय तैराक को भी शव को ढूढने में लगाया। यमुना पासवान के अलावा मृतक का साला साजन राजवंशी, सर्जुन मांझी, श्रवण मांझी, छोटन राम, कारु पासवान आदि तालाब में उतरे और करीब साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला। थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेज दिया। सीओ वर्षारानी ने बताया कि सरकार की नियमानुसार में जो भी होगा आश्रित स्वजनों को उपलब्ध कराया जाएगा। आपदा के तहत 4 लाख राशि देने का प्रावधान है, जो दिया जायेगा। इधर बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना पर परिवारिक सुरक्षा लाभ योजना के तहत 20 ह•ार रुपये दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी