जिलेभर में अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की हुई पूजा-अर्चना

जासंनवादा जिलेभर में भक्ति-भाव के साथ अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की रविवार को पूजा-अर्चना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:21 PM (IST)
जिलेभर में अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की हुई पूजा-अर्चना
जिलेभर में अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की हुई पूजा-अर्चना

जासं,नवादा: जिलेभर में भक्ति-भाव के साथ अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की रविवार को पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही अनंत चतुर्दशी व्रत करने वाले श्रद्धालु पूजन की तैयारी में जुटे रहे। स्नान कर पूजन की थाली लेकर लोग मंदिरों की ओर जाते दिखे। अनंत चर्तुदशी व्रत पर पूजन को लेकर नगर के रेलवे कॉलोनी शिवमंदिर, शोभनाथ मंदिर, साहेबकोठी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की प्रतिमा के समक्ष फल-फूल, नैवेध आदि चढ़ाकर विधिवत पूजा-अर्चना किया। साथ ही अपने पूरे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही ब्रह्मणों से भगवान अनंत की कथा पाठ का श्रवण किया। और चौदह गांठ वाले कच्चे धागे को अपने बांह पर धारण किया। इस व्रत को भादो माह शुक्ल पक्ष के चर्तुदशी तिथि को मनाया जाता है। साथ ही भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर अनंत सूत्र बांधने से हरेक संकट से मुक्ति मिलती है। नगर के चर्चित ज्योतिषाचार्य विद्याधर शास्त्री ने बताया कि इस दिन कलश की स्थापना कर कुश से निर्मित अनंत की स्थापना की जाती है। केसर व रंगे कच्चे धागे को रखकर गाय का दूध, फल-फूल, नैवेध आदि चढ़ाकर पूजन करते हैं। अनंत भगवान का अराधना कर चौदह गांठ वाले कच्चे धागे को पुरुष अपने दाएं एवं महिलाएं अपने बाएं हाथ पर धारण करते हैं। इस व्रत को खास तौर पर धन व पुत्रादि की प्राप्ति के लिए किया जाता है। सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने वाले हरेक संकट से मुक्ति मिलती है। पूजन को लेकर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की।

chat bot
आपका साथी