कोरोना की चेन तोड़ने को और बेहतर ढंग से करें काम

नवादा डीएम यशपाल मीणा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कोरोना महामारी के रोकथाम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:13 AM (IST)
कोरोना की चेन तोड़ने को और बेहतर ढंग से करें काम
कोरोना की चेन तोड़ने को और बेहतर ढंग से करें काम

नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कोरोना महामारी के रोकथाम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर पर कोविड-19 से सुरक्षा कार्य में लगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मीगण, पुलिस पदाधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण अच्छे ढंग से कार्य निष्पादित कर रहे हैं। फिर भी कोविड-19 से संबंधित कार्याें को आगे और बेहतर ढंग से करने की जरूरत है, ताकि कोरोना महामारी के चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित प्रखंडों में रैपिड एन्टीजन किट के माध्यम से सैंपल जांच को बढाएं। उन्होंने कहा कि कन्टेंमेंट जोन के सभी व्यक्तियों का ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांच कराएं। इन क्षेत्रों का कोई भी व्यक्ति सैंपल जांच से अछूता न रहे। रैपिड एन्टीजन किट के माध्यम से जांच में पाए गए पॉजिटिव संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। इन सभी का प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधी जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी भेजेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि कन्टेंमेंट जोन में बैरिकेटिग, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हर हाल में सुनिश्चित करें। इन क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से लोग न घूमें। उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आपदा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 से मृत व्यक्ति के आश्रितों को चार लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि 15 अगस्त तक भुगतान किया जाए। कोविड-19 से सुरक्षा हेतु मास्क पहनना अनिवार्य है। बिना मास्क के पहने हुए व्यक्तियों पर जुर्माना एवं वाहन चेकिग का सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया। सिरदला, रोह, काशीचक, अकबरपुर प्रखंड में नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी से उन्होंने परिचय प्राप्त किया। भारी वर्षापात होने की संभावना को देखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला आपदा पदाधिकारी संतोष झा, भूमि उपसमाहर्ता रजौली विमल सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अमू आमला, विश्वजीत, अंशु कुमारी, राजीव रंजन, संतोष कुमार, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी