नारदीगंज में घर की दीवार गिरने से महिला जख्मी

नारदीगंज। प्रखंड के मसौढा पंचायत की कुझा निवासी स्व होरिल चौहान का पुत्र रामचन्द्र चौहान का मिट्टी का घर भारी वर्षा के कारण ध्वस्त हो गया। घटना शनिवार की रात को हुई। इस घटना में रामचन्द्र चौहान की पत्नी घौला देवी मलबे में दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में स्थिति चिताजनक होने के कारण निजी अस्पताल ले जाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 11:30 PM (IST)
नारदीगंज में घर की दीवार गिरने से महिला जख्मी
नारदीगंज में घर की दीवार गिरने से महिला जख्मी

नारदीगंज। प्रखंड के मसौढा पंचायत की कुझा निवासी स्व होरिल चौहान का पुत्र रामचन्द्र चौहान का मिट्टी का घर भारी वर्षा के कारण ध्वस्त हो गया। घटना शनिवार की रात को हुई। इस घटना में रामचन्द्र चौहान की पत्नी घौला देवी मलबे में दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में स्थिति चिताजनक होने के कारण निजी अस्पताल ले जाया गया।

घटना की खबर के बाद समाजसेवी सह ग्रामीण राजेश कुमार चौहान, प्रधान शिक्षक पंकज कुमार, सतीश कुमार चौहान, मुकेश चौहान, अयोध्या यादव, श्री यादव, चौठी चौहान, जमुना चौहान व अन्य ग्रामीण पीड़ित के घर पहुंचे और मलबा को हटाने में काफी सहयोग किया। इसके उपरांत जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। समाजसेवी राजेश चौहान ने पीड़ित को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग किया और अपने वाहन से सदर अस्पताल नवादा इलाज के लिए पहुंचाया। दीवार गिरने से सामान को काफी क्षति हुई। पीड़ित परिवार का घर पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है। रास्ते पर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत

वारिसलीगंज। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बरनावा पंचायत की बरनावा गांव के बधार में रविवार को रास्ते पर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से ग्रामीण नरेश पासवान के 32 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान की मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व विद्युत विभाग को दे दी गई है। ग्रामीण सह जदयू के बरनावा पंचायत अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रंजीत शौच के लिए गांव से पश्चिम-उतर बधार जा रहा था। लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर आया है। जिसमें 440 वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार टूट कर रास्ते पर गिरा था। पानी में तार होने के कारण दिखाई नहीं दे रहा था। पानी में घुसते ही युवक करंट के झटके से गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बताया गया कि कोई राहगीर उक्त रास्ते से गुजरते समय युवक को पानी में गिरे तार से उलझा देखकर सबसे पहले बिजली कटवाकर उसे पानी से बाहर निकाला। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के कनीय अभियंता को भी तार गिरने की सूचना दी गई है। घटना से गांव सहित पासवान टोला में शोक पसर गया है। वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी भी गांव पहुंच स्वजनों को ढांढस बंधाई।

chat bot
आपका साथी