धान के खेत में बिजली करंट से महिला की मौत

नवादा रविवार को थाना क्षेत्र के सिरोडाबर गांव निवासी सुभाष यादव की पत्नी सहोदरी देवी की मौत हो गई। मृतक महिला के भतीजा सूरजमणि ने बताया कि मेरी चाची धान के खेत तरफ गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 11:02 PM (IST)
धान के खेत में बिजली करंट से महिला की मौत
धान के खेत में बिजली करंट से महिला की मौत

नवादा : रविवार को थाना क्षेत्र के सिरोडाबर गांव निवासी सुभाष यादव की पत्नी सहोदरी देवी की मौत हो गई। मृतक महिला के भतीजा सूरजमणि ने बताया कि मेरी चाची धान के खेत तरफ गई थी। वापस आने के दौरान ट्रांसफॉर्मर में अर्थिंग के लिए जमीन में गाड़े गए तार की चपेट में आकर वहीं गिर गई। बिजली करंट लगने के बाद वह काफी देर तक वहीं गिरी रही। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को लेकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक डॉ श्याम नंदन प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भतीजा ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनलोगों ने कई बार बिजली विभाग से उक्त जमीन से अर्थिंग का तार हटा कर कहीं दूसरी जगह लगाने का अनुरोध किया। लेकिन बिजली विभाग वालों ने उनलोगों की बातों को अनसुना कर दिया। जिसका नतीजा हुआ कि रविवार को बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी चाची की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना रजौली पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के निर्देश पर सहायक थानाध्यक्ष मनीष कुमार मामले की जानकारी लेने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने मृतक सहोदरी देवी के परिजनों से घटना के संदर्भ में सारी जानकारियां ली। घटना की जानकारी के बाद रजौली दक्षिणी की जिला परिषद सदस्या मंजू देवी अनुमंडल अस्पताल पहुंची। उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। कहा कि बिजली विभाग की इस कदर लापरवाही है कि वे ना तो ग्रामीणों की बात सुनते हैं और ना ही किसी जनप्रतिनिधि के। उन्होंने अपने स्तर से भी कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इसपर ध्यान देने का अनुरोध किया बावजूद बिजली विभाग वालों ने उनकी एक न सुनी। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता यासिर अराफात से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि इस समय खेतों में पटवन का समय है। लिहाजा कई ऐसे भी उपभोक्ता होते हैं जो पटवन के लिए बिजली पोल के सहारे तार ले जाते हैं। जिसकी वजह से भी लोग मौत के शिकार हो सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में वह उनकी स्वयं की गलती होती है। बावजूद बिजली करंट से महिला की मौत के मामले में वह इसकी जांच कराएंगे कि आखिर किन परिस्थितियों में बिजली करंट से महिला की मौत हुई है। वहीं थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि बिजली करंट से मौत के मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी