माता-पिता ने डांटा तो दिल्ली से भाग कर भाई-बहन पहुंचे नवादा

- चाइल्ड लाइन ने दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंपा ------------- फोटो-12 ------------

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:51 PM (IST)
माता-पिता ने डांटा तो दिल्ली से भाग कर भाई-बहन पहुंचे नवादा
माता-पिता ने डांटा तो दिल्ली से भाग कर भाई-बहन पहुंचे नवादा

- चाइल्ड लाइन ने दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंपा

-------------

फोटो-12

------------

संस, नवादा : दिल्ली से भाग कर नवादा पहुंचे भाई-बहन को चाइल्ड लाइन ने शनिवार को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। भाई की उम्र आठ व बहन की उम्र 12 साल है। बताया जाता है कि शुक्रवार को एक एक लड़की और एक लड़का पार नवादा में भटक रहे थे। जिसकी सूचना लोगों ने नगर थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस दोनों को लेकर नगर थाना आ गई और चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक राजकुमार के नेतृत्व में एक टीम थाना पहुंची और दोनों को अपने संरक्षण में ले लिया। इसके बाद दोनों की कोरोना जांच कराई गई। इस संबंध में पूरी जानकारी बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई को दी गई। चाइल्ड लाइन कार्यालय में परामर्शी आर्यन मोहन ने दोनों की काउंसलिग की। इस क्रम में दोनों ने बताया कि वे माता-पिता के डांटने, मारने और पढ़ाई को लेकर दबाव देने के चलते दिल्ली से भाग कर ट्रेन के माध्यम से किसी तरह नवादा आ गए। फिलहाल बच्चे के कथनानुसार दोनों के घर का पता लगाया जा रहा है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम मेंबर गोपाल कुमार, नेहा कुमारी और मोनी कुमारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी