बेमौसम बारिश से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जल जमाव

नवादा पिछले 36 घंटे से बेमौसम हुई मूसलाधार वर्षा से क्षेत्र में आहर पइन एवं नदी नाला पानी से लबालब भर गया है। दूसरी तरफ जहां-तहां जलजमाव की स्थिति भी बन गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 11:38 PM (IST)
बेमौसम बारिश से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जल जमाव
बेमौसम बारिश से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जल जमाव

नवादा : पिछले 36 घंटे से बेमौसम हुई मूसलाधार वर्षा से क्षेत्र में आहर पइन एवं नदी नाला पानी से लबालब भर गया है। दूसरी तरफ जहां-तहां जलजमाव की स्थिति भी बन गई है। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पानी निकासी का रास्ता बंद हो जाने से जल जमाव हो गया है। आलम यह है कि ब्लॉक परिसर के पीछे एसएफसी का गोदाम, व्यापार मंडल गोदाम भवन रहने से अक्सर बड़े बड़े ट्रक एवं विभिन्न तरह के वाहनों का परिचालन होते रहता है। जिससे ब्लॉक के मुख्य द्वार गढ़े में तब्दील हो गया है। पिछले वर्ष बीडीओ द्वारा किसी प्रकार मोरंग करीब 100 ट्रेक्टर गिराया गया था। जिसके बाद वाहनों का परिचालन होने लगा था। इस बीच ह्यूम पाइप के टूट जाने से वर्षा का पानी का निकासी बंद हो गया है। जिससे प्रखंड कार्यालय परिसर में जल जमाव होने लगा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का पानी निकासी एवं एसएफसी गोदाम जाने वाली सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है। ताकि स्थानीय प्रशासन से लेकर आम लोगों को सुविधा हो सके। इस बावत, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दिनकर एवं अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि समय रहते वर्षा का पानी निकासी कराया जाना जरूरी है। नहीं तो कार्यालय आने वाले सभी कर्मियों के साथ आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रखंड स्तर पर ऐसा कोई फंड नहीं है। जिससे कि सड़क का जीर्णोद्धार किया जा सके एवं जल निकासी के रास्ते में ह्यूम पाइप देकर मरम्मत किया जा सके। पिछले वर्ष भी जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बड़े बड़े गड्ढ़े को भरा गया था।

chat bot
आपका साथी