पकरीबरावां के 258 बूथों पर 24 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

नवादा। पांचवें चरण के तहत रविवार को पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र में मतदान कराया जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम यश पाल मीणा व एसपी डीएस सावलाराम ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। पूरे प्रखंड क्षेत्र को दो सुपर जोन और चार जोन में बांटा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:21 PM (IST)
पकरीबरावां के 258 बूथों पर 24 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
पकरीबरावां के 258 बूथों पर 24 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

नवादा। पांचवें चरण के तहत रविवार को पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र में मतदान कराया जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम यश पाल मीणा व एसपी डीएस सावलाराम ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। पूरे प्रखंड क्षेत्र को दो सुपर जोन और चार जोन में बांटा गया है। जिसमें दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। आपात स्थिति से निबटने के लिए पकरीबरावां और धमौल थाना स्तर पर क्विक रिस्पान्स टीम का गठन किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए चार स्तरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक तैयारी की गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे। क्यूआरटी कहीं भी 2 मिनट के अंदर में पहुंच सकती है। विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में डीडीसी वैभव चौधरी और मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार रहेंगे।

-------------------

दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

- दो सुपर जोन एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. कारी प्रसाद महतो को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं जोनल स्तर पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, वरीय उपसमाहर्ता राजव‌र्द्धन, डीटीओ अभ्येंद्र मोहन सिंह व एलआरडीसी मो. मुस्तकीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर 32 सेक्टर बनाए गए हैं। जो लगातार बूथों पर भ्रमणशील रहेंगे और विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे।

---------------------

चार स्थानों पर वाहन जांच की व्यवस्था

- मतदान के दौरान चार स्थानों पर वाहन जांच की व्यवस्था की गई है एवं सीमाओं को सील किया गया है। उकौड़ा-सुकमा मोड़, सिलौर-चोरबल मोड़, जम्हरिया-आढ़ा पड़रिया मोड़, आढ़ा-शेखपुरा रोड में वाहन जांच के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो उस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी लेंगे।

--------------------

तीन स्तर पर काम करेगा नियंत्रण कक्ष

- मतदान के मद्देनजर जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के सभाकक्ष में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 06324-212142, अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष अनुमंडल कार्यालय, नवादा सदर में है जिसका नम्बर-06324-212226, एवं प्रखंड स्थित नियंत्रण कक्ष प्रखंड कार्यालय, पकरीबरावां में है जिसका नम्बर-7781008807 है। यह नियंत्रण कक्ष अंतिम प्रतिवेदन भेजे जाने तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ता, वज्र वाहन, अश्रु गैस दस्ता की व्यवस्था की गई है।

-------------

85 पदों पर हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन

- प्रखंड में 16 मुखिया, 16 ग्राम कचहरी सरपंच, 223 ग्राम पंचायत सदस्य, 22 पंचायत समिति सदस्य और 223 ग्राम कचहरी के पंच कुल 502 पदों का निर्वाचन होना है। जिसमें 85 पदों के अभ्यर्थियों को निर्विरोध चुना गया है। ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या पांच एवं ग्राम कचहरी पंच के की कुल संख्या 80 है। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत समिति सदस्य पद पर 56 पुरुष 69 महिलाएं कुल 122, मुखिया पद पर 67 पुरुष व 71 महिलाएं कुल 138, ग्राम कचहरी सरपंच 47 पुरुष व 45 महिला कुल 92, ग्राम कचहरी पंच पद पर 120 पुरुष व 179 महिलाएं, ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 410 पुरुष व 523 महिलाएं चुनावी मैदान में हैं।

-----------------

महत्वपूर्ण फोन नंबर

डीएम - 9473191256

एसपी - 9431822975

सदर एसडीएम - 9473191258

रजौली एसडीएम - 9473191259

जिला नियंत्रण कक्ष - 06324-212142

अनुमंडलीय नियंत्रण कक्ष - 0624-21226

प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष - 7781008807

-----------------

वोटरों की संख्या

पुरुष मतदाता - 76 हजार 274

महिला मतदाता - 69 हजार 349

थर्ड जेंडर - 08

कुल मतदाता - 1 लाख 45 ह•ार 678

chat bot
आपका साथी