वाहन जांच में वारिसलीगंज पुलिस ने वसूला पांच लाख रुपये जुर्माना

पिछले दो महीने से जारी लॉकडाउन के दौरान बिना हेलमेट पहने सड़कों पर चक्कर लगाने वाले बाइक सवारों से वारिसलीगंज थाने की पुलिस के द्वारा पांच लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया है। पुलिस की सख्ती बाद हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का प्रचलन शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:05 AM (IST)
वाहन जांच में वारिसलीगंज पुलिस ने वसूला पांच लाख रुपये जुर्माना
वाहन जांच में वारिसलीगंज पुलिस ने वसूला पांच लाख रुपये जुर्माना

पिछले दो महीने से जारी लॉकडाउन के दौरान बिना हेलमेट पहने सड़कों पर चक्कर लगाने वाले बाइक सवारों से वारिसलीगंज थाने की पुलिस के द्वारा पांच लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया है। पुलिस की सख्ती बाद हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का प्रचलन शुरू हो गया है।

बता दें कि लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को बेवजह घर से नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। बावजूद घर से बेवजह निकल रहे लोग जो बिना हेलमेट व कागजातों के सड़कों पर बाइक के साथ पकड़े जा रहे हैं, वैसे लोगों से कम से कम एक हजार की राशि जुर्माना के रूप में रसीद देकर वसूली जा रही है। हर रोज पुलिस दर्जनों बाइक चालकों से जुर्माने की राशि वसूल रही है। वाहन चेकिग में स्थानीय लोग मुश्किलों में ज्यादा फंसते हैं। शहर या नजदीक के गांव में निवास करने वाले दवा और सब्जी जैसे जरूरी समान लाने बिना हेलमेट के निकल जाते हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन में उन्हें जुर्माना देना पड़ता है। सोमवार तक लगभग पांच लाख रुपये जुर्माना की वसूली पुलिस द्वारा की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी