मजदूरों के पलायन से धान कटनी में हो रहा विलंब

रबी फसल की बोआई होगी प्रभावित ------------------- फोटो-02 ------------------- संसू हिसुआ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:07 PM (IST)
मजदूरों के पलायन से धान कटनी में हो रहा विलंब
मजदूरों के पलायन से धान कटनी में हो रहा विलंब

रबी फसल की बोआई होगी प्रभावित

फोटो-02 संसू, हिसुआ ( नवादा ) : मजदूरों का रोजी -रोजगार को लेकर दूसरे राज्यों में पलायन होने से धान की कटाई में अनावश्यक देरी होने से रबी फसल की बोआई में भी काफी विलंब होगा। प्रखंड के बगोदर गांव के कृषक कारू सिंह , विपिन कुमार, बेलदरिया के व्यास यादव सहित दर्जन भर किसानों ने बताया कि रबी फसल के बोआई का गोल्डन समय बीतता जा रहा है, और अभी प्रखंड में 20 फीसदी भी धान की कटनी नहीं हुई है। उक्त किसानों ने बताया कि प्रखंड में जो दो -चार हार्वेस्टर मशीन है, उसके मालिक के यहां किसानों की लम्बी कतार लगी रहती है। किसान धान कटाई का राशि का अग्रिम भुगतान करने के बाद भी हार्वेस्टर मालिक की चिरौरी करने को मजबूर हैं। हार्वेस्टर संचालक की अपनी परेशानी है। वे जिस गांव में धान की कटाई करने पहुंचते हैं, वहां के किसान धान की कटाई करवाने के बाद ही हार्वेस्टर मशीन को जाने देते हैं। उक्त किसानों ने कहा कि धान की कटाई नहीं होने से जमीन का नमी समाप्त हो रहा है। धान की कटनी होने पर खेतों की सिचाई के बाद ही रबी फसल की बोआई संभव होगी। जबतक खेत रबी फसल की बोआई के लिए तैयार होगा, काफी समय बीत जाएगा। समय बीत जाने के बाद लगे रबी फसल के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ता है। मजदूरों का पलायन धान की कटाई के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। उक्त किसानों ने कहा कि जबतक सरकार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाती है, यह समस्या बनी रहेगी।

chat bot
आपका साथी