नहर में पलटा ट्रक, लाखों की यूरिया बर्बाद

नवादा। वारिसलीगंज-खरांट पथ पर वासोचक गांव के पास नदी पर बना डायवर्सन पर बुधवार को अचानक अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:05 AM (IST)
नहर में पलटा ट्रक, लाखों की यूरिया बर्बाद
नहर में पलटा ट्रक, लाखों की यूरिया बर्बाद

नवादा। वारिसलीगंज-खरांट पथ पर वासोचक गांव के पास नदी पर बना डायवर्सन पर बुधवार को अचानक अनियंत्रित होकर यूरिया खाद से भरा ट्रक पानी में पलट गया। देखते ही देखते ट्रक पर लदा लाखों रुपये मूल्य का 500 बैग यूरिया पानी की भेंट चढ़ गया। हालांकि इस घटना में ट्रक ड्राइवर गया जिला के बाराचट्टी के पहुराज ग्रामीण रोहन यादव बाल बाल बच गया। ट्रक चालक ने बताया कि वारिसलीगंज रैक प्वाइंट से यूरिया खाद लोड कर गया जा रहा था। अचानक सकरी नहर के डायवर्सन पर दूसरी ओर से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान ट्रक नहर में पलट गई। गौरतलब है कि पिछले छह माह से सम्बन्धित स्थल पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके तहत वाहनों की आवाजाही के लिए डायवर्सन का निर्माण कराया गया है। लम्बे समय तक पुल चालू नहीं होने के कारण जहां डायवर्सन कमजोर हो गया। उक्त स्थल पर आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है। कई बार डायवर्सन भी नदी में आई तेज पानी के कारण वह गया जिसे बाद में फिर से दुरुस्त किया गया। बताया गया कि संवेदक की लापरवाही से पुल निर्माण का अधिकांश काम पूरा होने के बावजूद चालू नहीं किया जा सका। एक बार फिर डाय वर्सन के ध्वस्त होने की सम्भावना बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी