तिहरा हत्याकांड : संपत्ति विवाद व प्रेम प्रसंग के बीच गुत्थी सुलझाने की कवायद

नवादा। थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव के टोला विनोबा नगर में महिला और उसके दो बच्चों की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद है या प्रेम प्रसंग इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस कुछ अन्य पहलुओं को भी खंगाल रही है। जांच में किसी भी कड़ी को पुलिस छोड़ना नहीं चाह रही है। पुलिस के रडार पर महिला के सगे-संबंधी से लेकर रिटायर दारोगा पति भी हैं। वे भी जांच के दायरे में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 05:40 PM (IST)
तिहरा हत्याकांड : संपत्ति विवाद व प्रेम प्रसंग के बीच गुत्थी सुलझाने की कवायद
तिहरा हत्याकांड : संपत्ति विवाद व प्रेम प्रसंग के बीच गुत्थी सुलझाने की कवायद

नवादा। थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव के टोला विनोबा नगर में महिला और उसके दो बच्चों की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद है या प्रेम प्रसंग इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस कुछ अन्य पहलुओं को भी खंगाल रही है। जांच में किसी भी कड़ी को पुलिस छोड़ना नहीं चाह रही है। पुलिस के रडार पर महिला के सगे-संबंधी से लेकर रिटायर दारोगा पति भी हैं। वे भी जांच के दायरे में हैं।

-------------------

26 नवंबर को घर से गए थे पति

- पत्नी व बच्चों के दाह संस्कार के बाद रिटायर्ड दारोगा शिवनारायण ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 25 तारीख को वह घर आया था। बैंक से 20 हजार रुपये निकासी किया था। 10 हजार रुपये घर में पत्नी को देकर गया था। खाने-पीने का सारा सामान खरीदकर घर में रख दिया था। 26 तारीख की रात में वहां से चला था। दरोगा ने यह भी बताया कि नवंबर महीने में पत्नी को 2 लाख रुपये रखने के लिए दिया था। वह पैसा घर में ही रखा हुआ था। हालांकि घर से पुलिस को ना तो पैसा मिला है और ना ही कोई बेशकीमती जेवरात। जबकि घरवाले को दावा है कि घर में मृतका के पास कुछ आभूषण और नकदी रुपये भी थे। पैसा और आभूषण नहीं मिलने से मामला लूट की ओर भी जा रहा है। इधर, मृतका के स्वजनों द्वारा मोबाइल पर बातचीत का कुछ ऑडियो भी पुलिस को दिया गया है। ऐसे में पुलिस इस बिदु पर भी जांच कर रही है कि महिला का संबंध किसी पुरुष के साथ था, अगर था तो कहां तक।

chat bot
आपका साथी