गायक श्रीदेव पांडेय को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

नवादा। प्रखंड के शिक्षाविदसंगीत सम्राट व इप्टा तथा पाण्डेयगंगौट मड़ही से जुड़े सेवानिवृत्त शिक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:57 PM (IST)
गायक श्रीदेव पांडेय को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
गायक श्रीदेव पांडेय को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

नवादा। प्रखंड के शिक्षाविद,संगीत सम्राट व इप्टा तथा पाण्डेयगंगौट मड़ही से जुड़े सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीदेव पाण्डेय के निधन पर सोमवार को वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पाण्डेयगंगौट में एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर दिवंगत कलाकार को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए साहित्यकार नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सूफी संत परम्परा के चर्चित गायक व वारिस पिया की पाण्डेयगंगौट स्थित मड़ही से जुड़े श्रीदेव पांडेय के इर्द-गिर्द एक गायक मंडली मंड़राती थी जो वारिस धाम पांडेय गंगौट के लिए उत्सव का आगाज हुआ करता था। इनका जन्म 19-01-1941को रामरूप पांडेय के आंगन में एक गरीब सांस्कृतिक परिवार में हुआ था। निधन शनिवार की रात्रि पैतृक आवास पांडेय गंगौट में हो गया था। वे लगभग 81वर्ष के थे। तथा अपने पीछे एक खुशहाल परिवार छोड़ गए हैं। वे जीवन पर्यन्त इप्टा और मगही से जुड़े रहे और इन्होंने सारंधर मोहन रचित मगही गीतों को राष्ट्रीय क्षितिज प्रदान किया था। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शिक्षक चन्द्रमौली सिंह ने कहा कि इन्होंने साठ वर्षों तक वारिस गायन परम्परा को एक विस्तृत श्रृंखला में बांधा था जिसकी ख्याति बाराबंकी, अजमेर शरीफ, मड़ही पांडेय गंगौट-बाली-कुहिला जैसे कई अन्य साम्प्रदायिक-सांस्कृतिक स्थलों में शुमार है।

दिवंगत कलाकार के बड़े पुत्र पप्पू पांडेय ने बताया कि उनकी मृत्यु की खबर पर डा. भरत सिंह (बोधगया),प्रो नागेंद्र नारायण (जालंधर),सारंगधर मोहन वारिसी, पटना, आचार्य ओंकार निराला नवादा, तथा जिप सदस्य नारायण स्वामी मोहन तथा कृष्णमुरारी प्रसाद सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने दूरभाष पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस स्मृति शेष सभा में नरेंद्र प्रसाद सिंह, चन्द्रमौली सिंह, शशिभूषण प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, रामनरेश कुमार, उपेन्द्र शर्मा, रोहित पांडेय, मनोज कुमार,मणीकांत कुमार, प्रमोद पाण्डेय, पप्पू पांडेय सहित काफी संख्या में शामिल लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

दूसरी ओर, समाजसेवी व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नवादा के सेवानिवृत्त प्राचार्य सुरेश प्रसाद सिंह ने निधन पर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि उच्च कोटि के कलाकार, सहजता-सरलता की जीवंत मूर्ति तथा समकालीन सिद्धहस्त शिक्षक श्रीपाण्डेय के निधन से पूरा जिला शोकाकुल है। खासकर पाण्डेय गंगौट, कुहिला एवं बाली ग्राम के लोगों के लिए अथोर सदमा है।

chat bot
आपका साथी