आइटी सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

सात निश्चय योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिले के सभी लेखापाल सह आइटी सहायकों को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:31 PM (IST)
आइटी सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण
आइटी सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

सात निश्चय योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिले के सभी लेखापाल सह आइटी सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, लेखा पदाधिकारी मुकेश कुमार, कोषागार पदाधिकारी संजय विश्वास, प्रधान लिपित शैलेश कुमार, लिपिक अजय कुमार ने प्रशिक्षण दिया। बताया गया कि सात निश्चय के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण योजना का कार्यान्वयन पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जा रहा है। आईटी सहायकों को उनके दायित्वों के बारे में बताया गया। कहा गया कि वार्ड प्रबंधन एवं कार्यान्वयन समिति के लेखों का संधारण, अभिलेखों का विधि सम्मत संधारण, ग्राम पंचायत तथा वार्ड कार्यान्वयन एवं प्रबंधन समिति के स्तर पर रोकड़ बही का संधारण करना दायित्व है। साथ ही ग्राम पंचायत तथा वार्ड कार्यान्वयन एवं प्रबंधन समिति के बैंक खातों का बैंक समाधान विवरणी तैयार कराना, अंकेक्षण संपन्न कराना, सभी पंचायतों का लेखा प्रबंधन सुनिश्चित कराना, ई-पंचायत का प्रबंधन एवं लेखों का संधारण सुनिश्चित कराना एवं वरीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले अन्य आवंटित कार्याें को संपन्न कराना है। प्रशिक्षु के रूप में सोनी कुमारी अकबरपुर, प्रशांत कुमार अकबरपुर, फरहान करीम रजौली, गुलशन कुमार रजौली, ज्योति शर्मा वारिसलीगंज, राहुल कुमार वारिसलीगंज, सुमन सौरभ काशीचक, प्रियंका कुमारी नारदीगंज, सोनी कुमारी नरहट, सुनील कुमार पकरीबरावां, अभिरितु भारती पकरीबरावां, शालिनी शर्मा नवादा सदर, सागर कुमार नवादा सदर, प्राची वर्णवाल सिरदला, सुबोध कुमार सिरदला, सारिक अली मेसकौर, गौतम प्रसाद यादव कौआकोल, चंदन कुमार हिसुआ, नितु कुमारी रोह तथा गोपाल रजक गोविदपुर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी