पौधारोपण करा रहे हैं प्रशिक्षु डीएसपी

नवादा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली योजना के तहत पकरीबरावां पुलिस के द्वारा थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को फलदार वृक्ष देकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार पर्यावरण की स्वच्छता पर नसीहत देते हुए दो-दो पेड़ लगाने को प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:37 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:37 AM (IST)
पौधारोपण करा रहे हैं प्रशिक्षु डीएसपी
पौधारोपण करा रहे हैं प्रशिक्षु डीएसपी

नवादा : सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली योजना के तहत पकरीबरावां पुलिस के द्वारा थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को फलदार वृक्ष देकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार पर्यावरण की स्वच्छता पर नसीहत देते हुए दो-दो पेड़ लगाने को प्रेरित किया। प्रशिक्षु डीएसपी प्रखंड को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पौधारोपण कर रहे हैं। खुद के खर्च से प्रखंड में छायादार पौधे लगा रहे हैं। पर्यावरण के प्रति डीएसपी का यह व्यवहार देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण उत्पन्न समस्याओं को देखते प्रशिक्षु डीएसपी के नेक कार्य का हर लोग सराहना कर रहे हैं। उन्होंने हजारों से ज्यादा छायादार और फलदार पौधे लोगों को मुफ्त में देने की कवायद शुरू किया है। वहीं प्रशिक्षुक डीएसपी द्वारा नीम, बरगद, पीपल वृक्ष जैसे को थाना परिसर में लगाया गया। प्रशिक्षु डीएसपी समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों से भी एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ------------ थाने में पहुंचने वाले को दो-दो पौधा देखकर बढ़ा रहे हैं हौसला - हरियाली के प्रति प्रशिक्षु डीएसपी का हौसला देखकर हर कोई दंग है। थाने में कोई भी व्यक्ति फरियाद या शिकायत लेकर पहुंचता है तो वह उसे पौधे देखकर पौधारोपण के लिए जागरुक कर रहे हैं। प्रशिक्षु डीएसपी का कहना है कि अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता है। पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इनका कहना है कि उन्हें पर्यावरण से काफी लगाव है हरियाली रहेगी तभी जिदगी में खुशहाली भी आएगी। इन्होंने बताया कि वह अपने खर्च पर यह सोचकर पौधे लगाते हैं कि जब यह पौधे बड़े होंगे तो दूसरों को गर्मी में धूप से बचाएंगे और लोगों को फल भी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही पौधे वायु प्रदूषण को भी दूर होगा। लोग स्वच्छ वातावरण में रह सकेंगे। ------------------------ प्रशिक्षुक डीएसपी ने कहा -जल जीवन हरियाली के तहत सरकार द्वारा दो करोड़ वृक्ष लगाने की योजना पर पकरीबरावां पुलिस भी अपनी भागीदारी देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हर मानव का पर्यावरण सुरक्षा का दायित्व बनती है हर लोग अपनी जिम्मेवारी को लेकर सुविधा अनुसार वृक्षारोपण थाना क्षेत्र के तमाम लोगों जिन्हें वृक्षारोपण करनी चाहिए। उन्होंने आग्रह है कि थाना परिसर आकर दो-दो पेड़ गिफ्ट स्वरूप लेकर वृक्षारोपण की कवायद शुरू करें। जिसके लिए किसी प्रकार का मूल्य नहीं चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अपने निजी खर्च से मिशन हरियाली नूरसराय यहां से हजारों पेड़ मंगवाई गई है। उन्होंने बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारो सहित जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग भागीदारी देकर इस हरियाली मिशन को सफल बनाए।

chat bot
आपका साथी