रामनामा से भक्तिमय हुआ माफी गांव

नवादा धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुक्रवार की सुबह से शुरू हुए 24 का रामनामा से नगर परिषद का माफी गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 11:39 PM (IST)
रामनामा से भक्तिमय हुआ माफी गांव
रामनामा से भक्तिमय हुआ माफी गांव

नवादा : धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुक्रवार की सुबह से शुरू हुए 24 का रामनामा से नगर परिषद का माफी गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। नगर परिषद के वार्ड संख्या 03 माफी गांव स्थित शिव मंदिर के पास 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण सह वार्ड पार्षद विजय प्रसाद सिंह एवं मंदिर के पुजारी योगी सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर शिव मंदिर में अखंड दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस दौरान ग्रामीण सह पूर्व वार्ड पार्षद संजय सिंह ने उपस्थित होकर धार्मिक कार्य में सहयोग किया। शुक्रवार की सुबह शिव मंदिर परिसर से दर्जनों महिलाएं व कन्याओं ने हर हर महादेव, हरे राम हरे कृष्ण का जय घोष करते अपने माथे पर कलश धारण कर माफी गढ़ स्थित तालाब पहुंचकर जल भराई की रश्म पूरी की। इस दौरान ग्रामीण युवाओं की मंडली द्वारा ढोलक झाल लेकर भजन कीर्तन करते कलश यात्रा के साथ आगे आगे चलते देखा गया। बाद में मंदिर पहुंच युवाओं की टोली द्वारा अखंड भजन कीर्तन किया गया। ग्रामीण सरोबर सिंह ने कहा कि गांव समेत क्षेत्र में अमन, शांति एवं समृद्धि तथा वैश्विक महामारी कोरोना का प्रसार पर रोक को ले 24 घंटे का धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया है। मौके पर ग्रामीण रंजन सिंह, चुन्नी लाल, सुविन कुमार, सानू कुमार, गोलू कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों द्वारा मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए ढोलक झाल बजाते रामनामा एवं हरि कीर्तन में रमे देखे गए। मौके पर गांव का युवा वर्ग भगवान भोले शंकर से गांव में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना लिए धार्मिक आस्था के साथ 24 घंटे का रामनामा अखंड कीर्तन आयोजित कर गांव का बातावरण को भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। ------------------ धार्मिक अनुष्ठान के दौरान चलाया गया सदस्यता अभियान -माफी गांव स्थित शिव मंदिर में चल रहे 24 घंटा का रामनामा शनिवार को समाप्त हो गया। इस दौरान राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अधिकारियों के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष श्वेतांक कुमार उर्फ टोनी के द्वारा सदस्यता एवं जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। पार्टी नेताओं के जनसंपर्क अभियान में गांव के साथ-साथ पास पड़ोस के सैकड़ों युवा उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ विनीत भूषण, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राणा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सोनू कुमार एवं प्रदेश सचिव प्रभात कुमार , सानू सिंह ,अभिमन्यु कुमार ,प्रत्यूष कुमार, कन्हैया कुमार, आशु जी, सुंदरम कुमार, राज देव कुमार, सनी कुमार ,प्रत्यूष कुमार दीपक चौधरी, गोपाल राम , मंटू महतो ,आदित्य राज नीतीश कुमार, हनुमान जी ,दीपमनी ,राजमणि, सुंदरम माधव, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी