ठेस लगने से नदी में गिरा बालक, डूबने से हुई मौत

नवादा नगर थाना क्षेत्र के मंगर बिगहा-बुधौल पथ पर गुरुवार को ठेस लगने से एक बालक खुरी नदी जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:51 PM (IST)
ठेस लगने से नदी में गिरा बालक, डूबने से हुई मौत
ठेस लगने से नदी में गिरा बालक, डूबने से हुई मौत

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मंगर बिगहा-बुधौल पथ पर गुरुवार को ठेस लगने से एक बालक खुरी नदी जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के कढ़ौना थाना क्षेत्र के बेलदारीचक गांव निवासी संजीत चौहान के छह वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई। तकरीबन चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय तैराकों की मदद से बालक के शव को बाहर निकाला जा सका।

बताया जाता है कि वह अपनी मां पूजा देवी व छोटी बहन मुस्कान के साथ अपनी फूआ के घर शिवचरण बिगहा गांव जा रहा था। खुरी नदी पर बने पुल को पैदल पार करते समय उसे ठेस लगा और अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। तीन दिनों की तेज बारिश के चलते पानी का बहाव काफी तेज था। फलस्वरुप वह पानी के तेज धार के साथ बह गया। नदी में गिरते ही उसकी मां शोर करने लगी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पर जुट गई। स्थानीय तैराकों की मदद से बालक की तलाश शुरू कर दी गई। बालक के फूफा रामायण चौहान भी वहां पहुंच गए। इसी बीच सूचना पाकर बीडीओ कुमार शैलेंद्र, सीओ शिवशंकर राय, नगर थानाध्यक्ष नरोत्तम पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। तकरीबन चार घंटे तक तैराक नदी में बालक की तलाश करते रहे। अंतत: बालक को नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, मृत बालक की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। वह रोते हुए लगातार बेसुध हो जा रही थी। वहीं छोटी बहन मुस्कान अपनी मां को एकटक निहार रही थी। इस घटना से आमजन भी स्तब्ध दिखे।

chat bot
आपका साथी