विद्युत स्पर्शाघात से किशोरी की मौत

नवादा। वारिसलीगंज नगर परिषद की वार्ड संख्या 02 माफी रोड स्थित नटिन बीघा ग्रामीण स्व.पिटू साव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:02 AM (IST)
विद्युत स्पर्शाघात से किशोरी की मौत
विद्युत स्पर्शाघात से किशोरी की मौत

नवादा। वारिसलीगंज नगर परिषद की वार्ड संख्या 02 माफी रोड स्थित नटिन बीघा ग्रामीण स्व.पिटू साव की 13 वर्षीया पुत्री लख्खी कुमारी की मौत मंगलवार की शाम विद्युत स्पर्शाघात से हो गई। पुत्री की मौत से आहत जार बेजार रोती मृतक की मां रेखा देवी ने कहा कि घर के अंदर रूम में बल्ब का तार जोड़ने के दौरान मेरी बेटी को करंट लग गया। जब मैंने देखा तब पड़ोसियों की मदद से विद्युत प्रवाहित तार से अलग कर इलाज के लिए वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पति की मौत के बाद पहले से दुखी रेखा देवी को पुत्री की मौत से काफी सदमा लगा है। संवाद प्रेषण तक बालिका का शव पीएचसी के बेड पर ही पड़ा था। जबकि लख्खी की मौत की खबर सुनते ही मुहल्ले की कई महिलाएं अस्पताल पहुंच मृतका की मां को समझाने बुझाने में जुट रही। बताया गया कि मृत बालिका के पिता पिटू साव की मौत करीब दो वर्ष पूर्व स्थानीय बाइपास के चौमोड के पास किसी वाहन की चपेट में आने से हो गई थी। पति की मौत बाद अपने दो बेटों एवं दो बेटियों के सहारे जीवन काट रही रेखा विलाप करते हुए कहती है कि पहले रजवा मरलौ पीछे तहूं चल गेलही के बेटिया। विधवा महिला की चित्कार से अस्पताल परिसर में रहे अधिकांश लोगों की आंख आंसुओं से तर था। वार्ड 02 के पूर्व वार्ड पार्षद संजय सिंह ने मृतका को पारिवारिक लाभ के तहत सरकार द्वारा दिया जाने वाला 20 हजार रुपये दिलवाने के भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी