निजी भूमि व भवन के इस्तेमाल पर देना होगा टैक्स

अंचल अधिकारी ने जन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक फोटो- 10 ------------ संस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 07:45 AM (IST)
निजी भूमि व भवन के इस्तेमाल पर देना होगा टैक्स
निजी भूमि व भवन के इस्तेमाल पर देना होगा टैक्स

गया। बुधवार को अंचल अधिकारी सिरदला गुलाम सरवर ने भूमि व भवन संपरिवर्तन के मुद्दे पर आवश्यक बैठक किया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र से निजी व रैयती भूमि में व्यावसायिक गतिविधि का संचालन को लेकर सरकारी राजस्व को हो रहे भारी नुकसान पर चर्चा की गई। बैठक में अंचल निरीक्षक ओम प्रकाश कुमार, अन्य अंचल कर्मियों के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी से इस बावत आवश्यक जानकारी साझा की गई। रैयती भूमि पर निर्मित भवन में संचालित निजी कोचिग संस्थान, निजी विद्यालय, गोदाम, मुर्गी फार्म, अवैध आरा मिल, गैस गोदाम, पेट्रोल पंप, एवं हर तरह के दुकानदारों, निजी क्लीनिक, निजी प्रसव केंद्र, निजी नर्सिंग होम, ईंट भट्ठा, बंगला भट्ठा आदि किस्म के व्यवसाय को इसके दायरे में लाने की जानकारी दी गई। कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोगों को व्यावसायिक लगान देने के लिए प्रेरित करें। सीओ ने बताया कि संपरिवर्तन को लेकर संचालित जांच अभियान के क्रम में पकड़े जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस निर्देश के बाद व्यावसायियों में हड़कंप है।

--------------------

बैंक अधिकारियों के साथ बीडीओ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा संसू, सिरदला : बुधवार को प्रखंड कार्यालय में सिरदला प्रखंड के सभी बैंक प्रबंधकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने आवश्यक बैठक किया। बैठक में सभी मद के सरकारी योजनाओं की राशि के आय व्यय पर विस्तार पूर्वक जानकारी लिया गया। साथ ही विभिन्न सरकारी योजना व स्वरोजगार योजना से गरीबों को सहायता राशि देकर उन्हें सुदृह करने आदि पर विचार विमर्श किया गया। बीडीओ ने बताया कि हर माह की दो तारीख को बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया जाता है। ताकि प्रखंड कार्यालय से जुड़े रोकड़ पंजी व बैंक से निकासी की गई राशि का मिलान कर सही तरीके से सरकारी राशि का व्यय हो सके। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, पंच, वार्ड, समिति, सरपंच, एवं मुखिया प्रतिनिधियों का मानदेय राशि भुगतान, पंचम वित कि राशि, मुख्यमंत्री हर घर नल कि जल योजना, मुख्यमंत्री पक्की नली गली योजना,समिति मद से पीसीसी सड़क निर्माण, ईट सोलिग,पक्की नाली निर्माण, चापाकल, चबूतरा निर्माण जैसे सैकड़ों योजनाओं में खर्च की गई राशि का समुचित ब्योरा बैंक प्रबंधक से लिया गया। सभी प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने ब्रांच ने ग्राहकों को हर हाल में मास्क लगाने वाले को ही इंट्री देने का निर्देश दिया गया है। ब्रांच से जुड़े ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के द्वारा वृद्धा पेंशन योजना की राशि का भुगतान कराने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर सिरदला पीएनबी शाखा प्रबंधक निशांत लकड़ा, एलडीएम नवादा अनुप कुमार साहा, सिरदला दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधक नरेंद्र कुमार वर्मा, बरदाहा ब्रांच मैनेजर राजकुमार, राजीव कुमार, मुरली ब्रांच मैनेजर एवं लौंद ब्रांच के मैनेजर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी