5 सूत्री मांगों को ले सेविका-सहायिकाओं का धरना

संसू वारिसलीगंज आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के बैनर तले गुरुवार को सरक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:12 AM (IST)
5 सूत्री मांगों को ले सेविका-सहायिकाओं का धरना
5 सूत्री मांगों को ले सेविका-सहायिकाओं का धरना

़फोटो-07 संसू, वारिसलीगंज : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के बैनर तले गुरुवार को सरकार से अपने पांच सूत्री मांगो के समर्थन में पिछले कई दिनों से हड़ताल पर चल रही प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने बुधवार को परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन में शामिल संघ के सदस्यों में कहा कि मंगलवार को कौआकोल के सोखोदेवरा में आंगनबाड़ी कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें वारिसलीगंज के आंगनबाड़ी कर्मियों को भी बुलाया गया था। किन्तु राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के आह्वान पर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण एक भी सेविका और सहायिका सोखोदेवरा पहुंचकर प्रशिक्षण में भाग नहीं ली है। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से सोशल मीडिया व कुछ समाचार पत्रों में वारिसलीगंज की सेविका सहायिका को प्रशिक्षण में पहुंचने की खबर प्रकाशित की गई है। जो सरासर गलत है। जिसे जानकर सेविका-सहायिका गलत सूचना प्रसारित करने वाले अधिकारियों के प्रति आक्रोशित हो गई और परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन आयोजित कर आक्रोश जताई। धरना में शामिल संघ की सदस्यों ने सरकार से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, सेविका को 21 हजार मानदेय देने, पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर सेविका से ही शत प्रतिशत नियुक्ति करने की मांग सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुमन कुमारी, सचिव वंदना कुमारी, संयोजक सुरेंद्र सिंह ,कोषाध्यक्ष सविता कुमारी, सुचता देवी, बेवी सिन्हा, आशा सिन्हा, किरण कुमारी ,वंदना कुमारी आदि प्रदर्शन में शामिल हुई।

chat bot
आपका साथी