चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में डीसीए ग्रीन टीम जीती

-डीसीए येलो की टीम 62 रनों से हारी -गौरव को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब फोटो-06 -डीसीए येलो की टीम 62 रनों से हारी -गौरव को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब फोटो-06 -डीसीए येलो की टीम 62 रनों से हारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:54 PM (IST)
चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में डीसीए ग्रीन टीम जीती
चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में डीसीए ग्रीन टीम जीती

संवाद सहयोगी, नवादा : नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में डीसीए के तत्वावधान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच शुक्रवार को ग्रुप बी के डीसीए येलो और डीसीए ग्रीन के बीच खेला गया। डीसीए ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस टीम के बल्लेबाज रौशन ने नाबाद 49, सचिन ने 46, गौरव ने 42 रनों का योगदान दिया। टीम ने 30 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। डीसीए येलो की ओर से प्रियशंकर ने तीन और पीयूष ने दो विकेट झटके। जवाब में उतरी डीसीए येलो की टीम 24.1 ओवरों में ही 111 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह डीसीए ग्रीन ने 62 रनों से जीत दर्ज की। डीसीए येलो की ओर से रोहित ने 31 और सुमन ने 21 रनों का योगदान दिया। डीसीए ग्रीन की ओर से रौशन, गौरव और जावेद ने दो-दो विकेट लिए। डीसीए ग्रीन के गौरव को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इस मैच के अंपायर रीतेश कुमार और सुनील कुमार थे, जबकि स्कोरर समीर राज एवं आदित्य, मैच रेफरी के रूप में अरुण यादव थे। मीडिया प्रभारी मनीष कुमार गोविद ने बताया कि शनिवार को डीसीए पर्पल एवं डीसीए ब्लू के बीच मैच खेला जाएगा। मैच के दौरान रोहित सिन्हा, मनीष आनंद, यशवंत सिन्हा, राजेश कुमार मुरारी, प्रशांत राय, सुभाष प्रसाद, दिनेश कुमार, सुरेश यादव, राजेश कुमार, रौशन कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, श्यामदेव मोदी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी