वीक्षक करा रहे थे नकल, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

- सिपाही भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली में हुआ हंगामा - सदर एसडीएम ने परीक्षा केंद्र पहुंच क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 11:17 PM (IST)
वीक्षक करा रहे थे नकल, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
वीक्षक करा रहे थे नकल, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

- सिपाही भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली में हुआ हंगामा

- सदर एसडीएम ने परीक्षा केंद्र पहुंच कर कराया शांत

संवाद सहयोगी, नवादा : सिपाही भर्ती को लेकर रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा की दूसरी पाली में एक परीक्षा केंद्र पर हंगामा हो गया। परीक्षार्थियों ने एक वीक्षक पर दो छात्राओं को नकल कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। शोर-शराबे के चलते दूसरी पाली की परीक्षा में व्यवधान पहुंचा। हंगामे के दौरान वीक्षक फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। एसडीएम ने केंद्राधीक्षक को नकल कराने वाले वीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है। वीक्षक आजाद कुमार नवीन नगर में आजाद पब्लिक स्कूल के शिक्षक बताए गए हैं।

बताया जाता है कि केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा ली जा रही थी। तभी एक कमरे में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हो-हल्ला मचा रहे परीक्षार्थियों का कहना था कि वीक्षक आजाद कुमार दो छात्राओं निशु कुमारी और काजल कुमारी को नकल करा रहे हैं। कदाचार में संलिप्त वीक्षक मोबाइल से अपने दोनों छात्राओं को प्रश्नों के उत्तर बता रहे थे। ऐसे में अन्य छात्रों में नाराजगी बढ़ गई और हल्ला करना शुरू कर दिया। परीक्षार्थी वीक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि वे सभी काफी मेहनत कर परीक्षा देने पहुंचे हैं। वहीं वीक्षक दो छात्राओं को मदद कर रहे हैं। ऐसे में रिजल्ट का कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा। हंगामा मचा रहे परीक्षार्थियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। केंद्राधीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी। जिसके बाद सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती वहां पहुंचे। वहां उन्होंने हंगामा कर रहे छात्रों से बातचीत की। एसडीएम ने बताया कि डीएम के आदेश पर कदाचार में संलिप्त वीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। दोनों परीक्षार्थियों से दो-दो हजार रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी