सदर अस्पताल में 40 बेड का विशेष वार्ड

लू से बचाव को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:06 AM (IST)
सदर अस्पताल में 40 बेड का विशेष वार्ड
सदर अस्पताल में 40 बेड का विशेष वार्ड

लू से बचाव को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में है। लू पीड़ितों के लिए सदर अस्पताल में 40 बेड का विशेष वार्ड बनाया गया है। जहां मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। बीमारी से बचाव के लिए पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध है। ओआरएस का पैकेट भी प्रचूर मात्रा में है। डीएम ने स्वास्थ्य महकमे को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि सभी पीएचसी में एयर कंडीशन लगाया जा रहा है। अधिकांश पीएचसी में एसी लगा दिया गया है। शेष बचे पीएचसी में गुरुवार तक लगा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएचसी स्तर पर भी अलग से बेड की व्यवस्था की जा रही है। प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों ने पीएचसी पहुंच कर निरीक्षण भी किया है। डीएम यशपाल मीणा ने स्वयं सदर अस्पताल और नारदीगंज पीएचसी का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना

डीपीआरओ ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है। जिसका नंबर 06324-212261 है। इस नंबर लू से संबंधित सूचना और सुझाव दे सकते हैं, ताकि लू लगने वाले व्यक्ति का तुरंत उपचार किया जा सके।

chat bot
आपका साथी