चार क्विंटल जंगली लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार

------------ संवाद सहयोगी रजौली सोमवार की अहले सुबह वन विभाग की टीम ने वन क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:44 PM (IST)
चार क्विंटल जंगली लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार
चार क्विंटल जंगली लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार

फोटो-6

------------

संवाद सहयोगी, रजौली : सोमवार की अहले सुबह वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र बुढि़यासाख गांव के पास से छापेमारी के दौरान चार क्विंटल जंगली लकड़ी को जब्त कर लिया। साथ ही लकड़ी तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं कई अन्य लकड़ी तस्कर घने जंगल की ओर भागने में सफल रहे। छापेमारी के बाद वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए लकड़हारा को जेल भेज दिया गया है। रजौली पूर्वी के फॉरेस्टर वीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल से सखुआ की लकड़ी काटकर भारी मात्रा में लाया जा रहा है। इसी सूचना के आलोक में वन विभाग की पूरी टीम ने सोमवार की अहले सुबह छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में बुढि़यासाख गांव के पास से चार क्विंटल जंगली लकड़ी को जब्त कर लिया। वन विभाग की टीम को देखते ही लकड़हारों का समूह वहां से भागने लगा। इसी क्रम में छापेमारी टीम ने रजौली थाने के अधवरवा गांव के अर्जुन तूरिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जंगल से लकड़ी काट कर बेचने के आरोप में वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें से अर्जुन तुरिया को जेल भेजा गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी