आवास निर्माण की धीमी गति पर विफरे डीएम

प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करने शुक्रवार को कौआकोल प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:17 AM (IST)
आवास निर्माण की धीमी गति पर विफरे डीएम
आवास निर्माण की धीमी गति पर विफरे डीएम

प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करने शुक्रवार को कौआकोल प्रखंड कार्यालय पहुंचे नवादा डीएम कौशल कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि मिशन दीवाली के तहत निर्धारित 221 लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक महज 39 लाभुकों द्वारा ही आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है। उन्होंने बीडीओ एवं सभी आवास सहायकों को हर हाल में मिशन दीवाली के तहत प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने प्रखंड में सात निश्चय योजना के तहत चल रहे मुख्यमंत्री गली नाली पक्कीकरण योजना के तहत शेष बचे वार्डों में शीघ्र ही राशि हस्तांतरण करने का निर्देश बीडीओ एवं सम्बंधित पंचायत सचिव को दिया। डीएम ने कहा कि जिन वार्डों में पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं हैं, उस वार्ड में कम से कम 25 प्रतिशत राशि अनिवार्य रूप से भेजकर कार्य शुरू कराया जाए। वहीं शौचालय योजना की समीक्षा पर डीएम ने संतोष जताते हुए लाभुकों की प्रोत्साहन राशि शीघ्र भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सीओ को ऑनलाइन दाखिल-खारिज कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जबकि आपदा के तहत त्रुटिपूर्ण आवेदकों का डाटा सुधारने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीएम ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना, पेंशन योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ संजीव कुमार झा, सीओ सुनील कुमार, मनरेगा पीओ संजय साव, आवास पर्यवेक्षक संतोष कुमार समेत सभी पंचायत सचिव, आवास सहायक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी