कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर सिरदला पीएचसी पूरी तरह से तैयार

नवादा कोविड-19 की तीसरी लहर आने के पूर्वानुमानों के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:24 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर सिरदला पीएचसी पूरी तरह से तैयार
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर सिरदला पीएचसी पूरी तरह से तैयार

नवादा : कोविड-19 की तीसरी लहर आने के पूर्वानुमानों के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। ताकि किसी भी परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके। जगह के अभाव में मात्र दस 10 बेड का अस्पताल में तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए पांच बेड को पूरी तरह से कोविड मरीजों के लिए तैयार किया गया है। सभी बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन पहुंचाया जा चुका है। यहां भर्ती होने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। मरीज के स्वजनों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए सिरदला अस्पताल पुरी तरह से तैयार है। अस्पताल में बड़ा सिलेंडर ऑक्सीजन का 6 और छोटा सिलेंडर ऑक्सीजन का 16 रेडी हालत में उपलब्ध है। पहले और दूसरे लहर में सिरदला अस्पताल के द्वारा सिर्फ एंटीजन किट से कोरोना की जांच हो रही थी। लेकिन तीसरे फेज की संभावना को देखते हुए 15 जुलाई से ही युद्ध स्तर पर एंटीजन के साथ आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल आए हुए सभी मरीजों का दोनों जांच किया जा रहा है। अस्पताल के प्रभारी डॉ. अजय कुमार चौधरी ने बताया कि फ‌र्स्ट और सेकंड वेब से बहुत कुछ सीखने को मिला है। ऐसे में तीसरे वेब के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। जो भी कमी थी उसको जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश की जा रही है। सिरदला अस्पताल में 3 डॉक्टर, 19 एनएम, एक फार्मासिस्ट, दो आयुष चिकित्सक, दो एंबुलेंस व अन्य कई ग्राउंड के कर्मी कार्यरत हैं। पहले और दूसरे वेब में सिरदला के अस्पताल में कोरोना की जांच नहीं होती थी, लेकिन अब यह भी जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल आए हुए मरीजों का एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच किया जा रहा है। प्रभारी ने बताया कि कोरोना को रोकने का सबसे बड़ा अस्त्र कोविड का टीका और जांच है। ऐसे में टीकाकरण व जांच में तेजी लाई जा रही है। साथ ही लोगों को अब भी सावधनियां बरतने को कहा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी