जयंती पर याद किए गए शहीदे-आजम

---------- संसू हिसुआ इण्टर विद्यालय हिसुआ में सोमवार को मिशन परित्राण संस्था द्वा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
जयंती पर याद किए गए शहीदे-आजम
जयंती पर याद किए गए शहीदे-आजम

फोटो-9

----------

संसू, हिसुआ : इण्टर विद्यालय हिसुआ में सोमवार को मिशन परित्राण संस्था द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन परित्राण संस्थान के इंडिया चीफ इंसटेक्टर राकेश रौशन ने की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के द्वारा भगत सिंह की चित्र को दूध एवं गंगा जल से स्नान करा कर माल्यार्पण किया गया। उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह कोई व्यक्ति विशेष और शरीर का नाम नहीं है, बल्कि भगत सिंह एक क्रांतिकारी बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़कर मातृभूमि के लिए जान न्योछावर करने वाली विचारधारा का नाम है। प्रत्येक युवाओं के दिलों में अपने देश के लिए कुछ करने का जज्बा होना चाहिए। शहीद-ए-आ•ाम ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उससे आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में क्रान्ति लाने के लिए मजबूत इरादों से अंग्रेजों के शासन को झकझोर कर रख देने वाले क्रातिकारी नौजवान को आज एक कृतज्ञ राष्ट्र याद कर रहा है। इस दौरान उपस्थित युवाओं ने जय उद्घोष के साथ उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान उपस्थित युवाओं ने भारत माता की जय, शहीद क्रांतिकारी योद्धा अमर रहे, शहीद-ए-आ•ाम वीर भगत सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाए गए। मौके पर चन्दन भारद्वाज, शिवम कुमार, मोनु कुमार, आजाद सिंह, राजू कुमार, गौरव कुमार, धीरज कुमार, गुलशन कुमार सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी