एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण के दिए निर्देश

पकरीबरावां । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह ने रविवार को क्राइम मीटिग का आयोजन कर थानाध्यक्षों व पुलिस निरीक्षकों को कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पकरीबरावां के प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:02 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:02 PM (IST)
एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण के दिए निर्देश
एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण के दिए निर्देश

पकरीबरावां । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह ने रविवार को क्राइम मीटिग का आयोजन कर थानाध्यक्षों व पुलिस निरीक्षकों को कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पकरीबरावां के प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों से अपराध को लेकर आवश्यक जानकारियां ली। उन्होंने अपराध नियंत्रण व पुराने कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखने को कहा। उन्होंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल क्राइम का ग्राफ काफी हद तक कम हुआ है। स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है। फिर भी आने वाले समय में भी अपराध नियंत्रण को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने अपराध मुक्त माहौल बनाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को उचित मार्गदर्शन दिया। बैठक में वारसलीगंज इस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, पकरीबरावां इस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान, वारिसलीगंज थाना अध्यक्ष पवन कुमार, धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार, शाहपुर ओपी थाना प्रभारी निर्मल सिंह, रूपो थानाध्यक्ष संतोष कुमार अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी