इंडो-नेपाल ओडीआइ सीरीज खेलने हिसुआ क्रिकेट टीम आज होगी रवाना

इंडो नेपाल ओडीआइ सीरीज खेलने के लिए हिसुआ क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मंगलवार की सुबह नेपाल के लिए रवाना होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 12:12 AM (IST)
इंडो-नेपाल ओडीआइ सीरीज खेलने  हिसुआ क्रिकेट टीम आज होगी रवाना
इंडो-नेपाल ओडीआइ सीरीज खेलने हिसुआ क्रिकेट टीम आज होगी रवाना

इंडो नेपाल ओडीआइ सीरीज खेलने के लिए हिसुआ क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मंगलवार की सुबह नेपाल के लिए रवाना होंगे। नेपाल दौरा पर जाने के पूर्व संध्या पर सोमवार की शाम नगर के टीएस कॉलेज स्थित अपने होम ग्राउंड पर खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस किया तथा लोगों की शुभकामनाएं प्राप्त की। हिसुआ क्रिकेट एकेडमी के सचिव निशांत कुमार ने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर से लेकर लगातार 19 अक्टूबर तक चलने वाली तीन ओडीआई सीरीज में भाग लेने के लिए टीम के कप्तान अभिषेक रंजन के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह टीम रवाना होगी। उन्होंने बताया कि टीम नेपाल के कोहालपुर जिला पहुंचेगी। जहां वह नेपाल की टीम के साथ तीन मैच खेलेगी। निशांत ने बताया कि 50-50 ओवरों का मैच खेला जाएगा। इस मौके पर हिसुआ क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष सह जिला पार्षद रंजीत कुमार चुन्नू, प्रोफेसर जयनंदन प्रसाद सिंह, डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तथा उन्हें सीरीज को अपने नाम कर घर वापसी की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष रंजीत कुमार ने टीम को हर आर्थिक मदद करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हिसुआ में भी काफी प्रतिभाएं छिपी हुई है जिसे बस निखारने की आवश्यकता है।

टीम मे अभिषेक रंजन (कप्तान) ,अरशलान सईद, शुभम कुमार, संतोष यादव, संस्कार गुप्ता, अभिनीत कुमार, राज पांडे, सचित कुमार, आशीष रंजन, दिनेश कुमार, ध्रुव कुमार, सचिन कुमार सहित कुल 12 सदस्यीय टीम रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी