ग्रामीण डॉक्टर ने युवक की ली जान

नवादा ग्रामीण डॉक्टर ने 28 वर्षीय युवक बब्लू की जान ले ली। घटना थाना क्षेत्र के मंझवे गांव की है। मृतक के स्वजन पटना से शव को लिए थाना पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:33 PM (IST)
ग्रामीण डॉक्टर ने युवक की ली जान
ग्रामीण डॉक्टर ने युवक की ली जान

नवादा : ग्रामीण डॉक्टर ने 28 वर्षीय युवक बब्लू की जान ले ली। घटना थाना क्षेत्र के मंझवे गांव की है। मृतक के स्वजन पटना से शव को लिए थाना पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने स्वजनों को उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलवाया तथा कागजी कार्य पूरा कर शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। मंझवे रामनगर निवासी मृतक के पिता प्रमोद चौरसिया ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मेरे पुत्र बब्लू की तबीयत खराब हुई थी। तब गांव में ही चल रहे राज क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए। क्लीनिक संचालक डॉ. मुनी राजवंशी ने उसे अपने नर्सिंग होम में भर्ती कर लिया। डॉ. मुनी राजवंशी ऊर्फ एम राज ने बब्लू को अपेंडिक्स की बीमारी बताया और अबिलंब ऑपरेशन कराने की सलाह दिया। डॉक्टर के परामर्श के बाद ऑपरेशन कराने को तैयार हुआ। डॉक्टर ने बब्लू का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद रक्तस्त्राव तेज हो गया। अधिक खून निकलने से बब्लू की तबीयत बिगड़ने लगी तब डॉक्टर ने रेफर कर दिया। रेफर करने के बाद बब्लू को लेकर स्वजन गया राज अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने पटना ले जाने की सलाह दिया। मृतक के पिता ने बताया कि हमलोग उसे पटना शुभ शिभम अस्पताल लेकर गये। उन्होंने कहा कि शुभ शिभम् अस्पताल के संचालक ने बब्लू की स्थिति देख भर्ती लेने से इंकार कर दिया। काफी आरजू मिन्नत के बाद उसे शुभ शिवम् अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बब्लू की मौत से पत्नी एवं एक दो वर्षीय पुत्र के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। मौत के बाद से घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दूसरी ओर, बब्लू की मौत की खबर से मंझवे स्थित राज क्लीनिक के संचालक अपने स्वजन के साथ फरार हो गए। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ ने बताया कि मंझवे स्थित राज क्लीनिक को सील करते हुए डॉक्टर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद या ग्रामीण क्षेत्रों में बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे नर्सिंग होम की जांच करा कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी